logo-image

नालंदा: सरकारी अस्पताल से नवजात की चोरी, परिजनों ने काटा गदर, देखें VIDEO

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में फिर से एक सरकारी अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां आधी रात में एक नवजात बच्चे की चोरी हो गई.

Updated on: 29 Jun 2019, 05:21 PM

highlights

  • नालंदा में सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही
  • अस्पताल से नवजात बच्चा हुआ गायब
  • नाराज परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

नई दिल्ली:

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में फिर से एक सरकारी अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात इस्लामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात की चोरी हो गई. जिसके बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल में पथराव और तोड़फोड़ की.बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात बौरी सराय की रहने वाली गर्भवती महिला आमना खातून ने एक बच्चे को जन्म दिया. आधी रात को एक सुनियोजित तरीके से बच्चे को दूसरी महिला द्वारा चुरा लिया गया.

इसे भी पढ़ें:पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खाली किया अपना सरकारी आवास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि बच्चे को गायब कराने में अस्पताल की एक नर्स की भूमिका है. उसने नर्स पर पैसे वसूलने का आरोप भी लगाया. जिसके बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल में पत्थरबाजी की और तोड़फोड़ करते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. जिसका वीडियो सामने आया है.

वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि असली दोषी तक पहुंचा जा सके.