logo-image

चिंता की बात नहीं, फरक्का बराज से छोड़ा जा रहा पानी : नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को पुनाईचक स्थित पार्क में शूरवीर भामाशाह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि पश्चिम बंगाल के फरक्का बराज से 16 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

Updated on: 24 Sep 2019, 11:31 AM

New Delhi:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर पश्चिम बंगाल के फरक्का बराज से 16 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को पुनाईचक स्थित पार्क में शूरवीर भामाशाह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि पश्चिम बंगाल के फरक्का बराज से 16 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब चिंता करने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें- सावधान! पान मसाला में मिला ये जहरीला पदार्थ, कई बड़े ब्रांड हैं शामिल

मुख्यमंत्री नीतीश ने इससे पहले, शनिवार को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी़ क़े मिश्रा से फोन पर बात कर गंगा समेत अन्य नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि पर चिंता जताई थी. मुख्यमंत्री ने फरक्का बराज से गंगा नदी के पानी के बहाव को सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था, ताकि बिहार में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो पाए.

इससे पहले बिहार सरकार ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय से भी फरक्का से समुचित जल छोड़े जाने का अनुरोध किया था. गौरतलब है कि बिहार में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि को लेकर राज्य के गंगा के तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. निचले क्षेत्रों में बाढ़ के कारण लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाना पड़ रहा है.