Advertisment

Independence Day: मुख्यमंत्री कुछ ही देर में फहराएंगे झंडा, बनाएंगे एक नया रिकॉर्ड

दूसरी तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में सुबह 9 बजे झंडा तोलन करेंगे. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बिहार के राज्यपाल महामहिम राजविंदर विश्वनाथ अर्लेकर भी मौजूद रहेंगे.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
nitishjhanda

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

आज देश अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. जहां सबसे पहले प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से झंडा तोलन किया और सभी देश वाशियों का संबोधन किया. मणिपुर को लेकर भी उन्होंने चर्चा की और कहा कि वहां अब शांति का माहौल है. पूरा देश मणिपुर के साथ है. वहीं, दूसरी तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में सुबह 9 बजे झंडा तोलन करेंगे. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बिहार के राज्यपाल महामहिम राजविंदर विश्वनाथ अर्लेकर भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री आज पटना के गांधी मैदान में 17वीं बार झंडा फहराकर एक नया रिकॉर्ड बनायेंगे. 

यह भी पढ़ें : डॉ. अनुग्रह नारायण सिन्हा: नील आंदोलन में बापू के कंधे से मिलाया कंधा, स्वतंत्रता की घोषणा भी पढ़ी

13 झाकियां जाएगी निकाली 

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान में 13 झाकियां निकाली जाएगी. लगभग एक घंटे तक ये पूरा समारोह चलेगा. सुरक्षा को लेकर भी वयापक इंतजाम किए गए हैं. सुबह 8: 30 से ही सभी की एंट्री बंद कर दी जाएगी. वहीं, सीएम नीतीश कुमार आज एक नया रिकॉर्ड भी बनायेंगे. बिहार के पहले सबसे ज्यादा ध्वजारोहण करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश बन जाएंगे. इससे पहले बिहार के पहले मुख्यमंत्री केसरी श्रीकृष्ण सिंह के नाम ये रिकॉर्ड था. जिसको अब नीतीश कुमार ने तोड़ने जा रहे हैं. बता दें कि केसरी श्रीकृष्ण सिंह ने 14 बार गांधी मैदान में झंडा फहराया था. 

HIGHLIGHTS

  • गांधी मैदान में सुबह 9 बजे करेंगे झंडा तोलन 
  • राज्यपाल राजविंदर विश्वनाथ अर्लेकर भी रहेंगे मौजूद 
  • सीएम नीतीश कुमार आज बनायेंगे एक नया रिकॉर्ड 

Source : News State Bihar Jharkhand

independence-day Tiranga Yatra 77th independence day 2023 CM Nitish Kumar Nitish Kumar independence-day-2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment