/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/08/nitish-97.jpg)
नारा लगाते लोग ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
सीएम नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं. उनके इस यात्रा पर विपक्ष पहले से ही सवाल उठा रही है. वहीं, शेखपुरा में उन्हें लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा लोगों ने जमकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी विरोध देखने को मिला है. लोगों का आरोप है कि उन्होंने केवल 15 मिनट गांव का भ्रमण और फिर लौट गए. जिससे हम अपनी परेशानी बता ही नहीं पाए और ना ही उन्होंने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया सीएम नीतीश कुमार ने उनका अपमान किया है.
केवल 15 मिनट में निकल गए सीएम
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर मुंगेर, लक्खीसराय और शेखपुरा के महसार गांव में आये हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश का काफिला महसार गांव पहुंचते-पहुंचते काफी रात हो गई थी. जिस वजह से लोग सीएम से सही ढंग से अपनी शिकायतों को भी नहीं रख पाए, महज 15 मीनट उन्होंने गांव का भ्रमण किया और सीएम नीतीश कुमार निकल गए. वहीं, जब सीएम का काफ़िला बरबीघा भी पहुंचा तो वहां भी उनका काफ़िला नहीं रुका जिसकी वजह से स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला और सीएम मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए.
यह भी पढ़ें : UKG की बच्ची के साथ वैन ड्राइवर ने किया गंदा काम, सुनकर हर कोई परेशान
प्रथम मुख्यमंत्री का हुआ अपमान
कार्यकर्ताओं ने बताया है कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबू की प्रतिमा के समक्ष रुकना भी उन्होंने जरूरी नहीं समझा और ना ही माल्यापर्ण किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने प्रथम मुख्यमंत्री का अपमान किया है. बताया जा रहा है कि पूरे दिन कार्यकर्ताओं का जत्था बरबीघा के हटिया चौक पर सीएम का इंतजार कर रहा था लेकिन सीएम जब आए तो रुके भी नहीं, जिससे आक्रोषित होकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
HIGHLIGHTS
- लोगों ने जमकर सीएम नीतीश के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे
- लोगों का आरोप है कि सीएम केवल 15 मिनट में ही लौट गए
- सीएम ने प्रथम मुख्यमंत्री का किया है अपमान - स्थानीय कार्यकर्ता
Source : News State Bihar Jharkhand