अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का जायजा लेने राजगीर पहुंचे नीतीश कुमार, कही ये बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजगीर में बन रहे जू सफारी का शनिवार को निरीक्षण किया. चीन के तर्ज़ पर बने 430 मीटर लंबे, 6 मीटर चौड़े और जमीन से 300 मीटर ऊंचे ग्लास स्काई वॉक ब्रिज भी नीतीश कुमार गए. 

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
nitish kumar 2

अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का जायजा लेने राजगीर पहुंचे नीतीश कुमार( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजगीर में बन रहे जू सफारी का शनिवार को निरीक्षण किया. चीन के तर्ज़ पर बने 430 मीटर लंबे, 6 मीटर चौड़े और जमीन से 300 मीटर ऊंचे ग्लास स्काई वॉक ब्रिज भी नीतीश कुमार गए. 

Advertisment

इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह काम बेहतर तरीके से चल रहा है और इसे अब नेचर सफारी का रूप दिया जा रहा है. बच्चों और युवाओं को प्रेरणा मिले वह प्रकृति के बारे में जान सकें इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है.

publive-image

उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए जा रहे हैं. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत भी हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. 

publive-image

इसे भी पढ़ें:TMC का पलटवार- गृह मंत्री को नहीं पता इतिहास, ममता ने क्यों बनाई थी पार्टी

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि राजगीर एक ऐतिहासिक धरती है यहां भगवान बुद्ध और भगवान महावीर का जुड़ाव रहा है. हमारा उद्देश्य राजगीर के इतिहास को सुरक्षित रखना है.

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Rajgir Nature Safari and Zoo Safari
      
Advertisment