logo-image

अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का जायजा लेने राजगीर पहुंचे नीतीश कुमार, कही ये बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजगीर में बन रहे जू सफारी का शनिवार को निरीक्षण किया. चीन के तर्ज़ पर बने 430 मीटर लंबे, 6 मीटर चौड़े और जमीन से 300 मीटर ऊंचे ग्लास स्काई वॉक ब्रिज भी नीतीश कुमार गए. 

Updated on: 19 Dec 2020, 06:58 PM

नई दिल्ली :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजगीर में बन रहे जू सफारी का शनिवार को निरीक्षण किया. चीन के तर्ज़ पर बने 430 मीटर लंबे, 6 मीटर चौड़े और जमीन से 300 मीटर ऊंचे ग्लास स्काई वॉक ब्रिज भी नीतीश कुमार गए. 

इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह काम बेहतर तरीके से चल रहा है और इसे अब नेचर सफारी का रूप दिया जा रहा है. बच्चों और युवाओं को प्रेरणा मिले वह प्रकृति के बारे में जान सकें इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है.

उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए जा रहे हैं. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत भी हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें:TMC का पलटवार- गृह मंत्री को नहीं पता इतिहास, ममता ने क्यों बनाई थी पार्टी

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि राजगीर एक ऐतिहासिक धरती है यहां भगवान बुद्ध और भगवान महावीर का जुड़ाव रहा है. हमारा उद्देश्य राजगीर के इतिहास को सुरक्षित रखना है.