Bihar Elections 2025: बिहार में लागू होगा डोमिसाइल नीति, सीएम नीतिश कुमार ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE-4) से ही डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी. सीएम के इस फैसले के बाद छात्र संगठनों और अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE-4) से ही डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी. सीएम के इस फैसले के बाद छात्र संगठनों और अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि अब से शिक्षक बहाली में बिहार के मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी. आपको बता दें कि यह डोमिसाइल (स्थानीयता) नीति चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE-4) से ही लागू होगी। मुख्यमंत्री ने इस फैसले की जानकारी सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी।

Advertisment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अब तक बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि बहाली के नियमों में बदलाव कर स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए.

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि TRE-4 परीक्षा 2025 में आयोजित होगी, जबकि पांचवें चरण की बहाली (TRE-5) 2026 में होगी. TRE-5 से पहले माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) कराई जाएगी, ताकि योग्य उम्मीदवारों को ही मौका मिल सके.

छात्र संगठनों ने खुशी जताई

इस फैसले से छात्र संगठनों में खुशी की लहर है. बता दें कि छात्र लंबे समय से शिक्षक बहाली में डोमिसाइल लागू करने की मांग कर रहे थे. कई बार पटना की सड़कों पर प्रदर्शन भी हुए थे. छात्रों का कहना था कि अन्य राज्यों के उम्मीदवार बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं, जिससे बिहार के स्थानीय अभ्यर्थियों को नुकसान हो रहा है. अब अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि TRE-4 और TRE-5 की प्रक्रिया समय पर पूरी की जाएगी ताकि उनका इंतजार और न बढ़े.

यह भी पढ़ें - Bihar Flood News: बिहार में रौद्र रूप में दिखाई दी गंगा नदी, पटना में बाढ़ से हालात खराब!

Bihar Politics Nitish Kumar Bihar Election 2025 Bihar Election Latest News
      
Advertisment