/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/27/chatth-34.jpg)
छठ पूजा के लिए तैयार किया गया छठ पूजा पटना एप( Photo Credit : ANI)
पटना जिला प्रशासन ने छठ की तैयारी को लेकर एक एप लांच किया है. इस एप को खास तौर पर पटना में छठ पर्व से जुड़ी जानकारी के लिए तैयार किया गया है. एप पर घाट की जानकारी से लेकर लोकेशन और मुहूर्त की जानकारी मिल सकेगी.
Bihar: 'Chhath Puja Patna' mobile app launched by authorities
— ANI Digital (@ani_digital) October 26, 2019
Read @ANI story | https://t.co/zK4XOzRGe2pic.twitter.com/RQHhnQ9o3o
'छठ पूजा पटना' के नाम से तैयार किए गए इस एप को लोगों की सुविधा के हिसाब से हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में तैयार किया गया है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में छठ की तैयारी का जायजा लिया. घाट पर छठ की तैयारी देखी.
यह भी पढ़ेंः Diwali 2019: भगवान गणेश की कैसी मूर्ति लेना श्रेयस्कर, लेटी, बैठी या खड़ी मुद्रा वाली, जानें यहां
उन्होंने जिला प्रशासन को घाटों पर विशेष इंतजाम और साफ सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. छठ के दौरान घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे. महिलाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा.