/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/16/crm22-35.jpg)
रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के छपरा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां मंगलवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढाला संख्या 44 के पास रेलवे ट्रैक पर 24 वर्षीय युवती का शव मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि शव की पहचान बुधवार को हुई है, शव सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी निवासी मनीषा कुमारी का है. इस घटना के बाद बताया जा रहा है कि, मनीषा वही लड़की है जिसके प्रेमी कुणाल कुमार का शव रविवार की रात नग्न अवस्था में सहाजितपुर के नहर के पास दबा हुआ मिला था, ऑनर किलिंग की आशंका है.
आपको बता दें कि मुफस्सिल थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव की पहचान सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी निवासी मनीषा कुमारी के रूप में की गई है. वहीं, कुणाल के परिजनों ने बताया कि उसका गांव की ही एक लड़की से करीब सात साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुणाल शुक्रवार की शाम से लापता था, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. पहले तो परिजनों को लगा कि युवक अपनी प्रेमिका के साथ भाग गया है. यह बात गांव में फैल गई.
यह भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: भागलपुर में खिले किसानों के चेहरे, बारिश के बाद धान की रोपनी हुई शुरू
इधर, रविवार को उसकी प्रेमिका ने फोन कर बताया कि हम लोग भागे नहीं हैं, मेरे परिवार वालों ने उसकी हत्या कर दी है और शव को सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी स्थित नहर के पास दफना दिया है. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि, ''कुणाल का शव रविवार की रात पुलिस के सामने नहर के पास से खोदकर निकाला गया और सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.''
इसके साथ ही घटना की खबर आने के करीब 24 घंटे बाद अगले दिन मंगलवार की सुबह एक युवती का शव मिला. शुरुआत में उसकी पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन बुधवार को उसकी पहचान कर ली गई है. बता दें कि जहां युवक का शव दबा हुआ मिला था. लड़की का शव वहां से 35 किलोमीटर दूर रेलवे लाइन पर मिला है. बच्ची की हत्या गला दबाकर की गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. बताया जा रहा है कि, प्रेम प्रसंग में परिवार के लोगों ने ही युवती की हत्या की है.
HIGHLIGHTS
- छपरा के रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश
- दो दिन पहले मिला था युवक का शव
- प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग की आशंका
Source : News State Bihar Jharkhand