Advertisment

4 करोड़ के रथ से कैसे होगी गरीबों की बात? मुकेश सहनी की यात्रा पर JDU-RJD ने उठाए सवाल

विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी निषाद समाज के लिए आरक्षण मांगने के लिय यात्रा पर निकल रहे हैं. इस यात्रा में जिस बस से सफर करेंगे उस बस की कीमत चार करोड़ है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
mukesh sahni bus

मुकेश साहनी का 4 करोड़ रथ बन कर हो गया तैयार.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी निषाद समाज के लिए आरक्षण मांगने के लिय यात्रा पर निकल रहे हैं. इस यात्रा में जिस बस से सफर करेंगे उस बस की कीमत चार करोड़ है. अत्याधुनिक चीजों से इस बस को तैयार किया गया है. मुकेश सहनी एक तरफ गरीबों के हितों की और आरक्षण की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ चार करोड़ की गाड़ी से यात्रा पर निकाल रहे हैं. 25 जुलाई से मुकेश सहनी की निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है.

मंत्री मदन सहनी ने कहा पहले से हो रही है मांग

वहीं, मुकेश साहनी के यात्रा को लेकर बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि निषाद समाज को लेकर आरक्षण की बात तो 2004 से ही की जा रही है, उनको जानकारी नहीं है. जब यूपीए की सरकार थी तभी से आरक्षण की मांग कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने भी कई बार निषाद समाज की आरक्षण को लेकर केंद्र को पत्र भी लिखा है, लेकिन केंद्र के द्वारा इस पर मुहर नहीं लगी. 

4 करोड़ की बस से कौनसी यात्रा

मदन सहनी ने कहा कि अब जब मुकेश सैनी आरक्षण मांगने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं, अच्छी बात है निकाले यात्रा. यह हमारे समाज के लिए अच्छी बात है, लेकिन जिससे वह सफर कर रहे हैं उस पर की कीमत 4 करोड़ बताई जा रही है. तो यह कौनसी यात्रा वह निकाल रहे हैं? वह बस अपने लाभ के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. क्योंकि उन्हें भी पता है कि इससे पूर्व में भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में उन्होंने समर्थन दिया था और अभी भी वह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि उन्हें किस दल में जाना है. वह अभी भी भारतीय जनता पार्टी के रहमो करम पर रह रहे हैं. इसीलिए वॉइस लेवल की सुरक्षा भी अपने पास रखे हुए हैं और इस यात्रा से वह बस अपना राजनीतिक लाभ देख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : Bihar News: शिक्षक अब हो जाए सावधान! स्कूलों में नहीं आए बच्चे तो कटेगी वेतन

आरजेडी ने उठाए सवाल

मुकेश सहनी की यात्रा को लेकर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2004 से ही सहनी समाज के आरक्षण की बात की जा रही है. उन्होंने  कहा कि सहनी अपने फायदे के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं, शक्ति यादव ने 4 करोड़ की बस के सवाल पर कहा कि जिसको जितना मंहगा बस से जाना जाए क्या फर्क पड़ता है.

HIGHLIGHTS

  • 4 करोड़ के रथ से आरक्षण मंगाने निकलेंगे, मुकेश सहनी 
  • मुकेश साहनी का 4 करोड़ रथ बन कर हो गया तैयार
  • लगा है सोना, 5 स्टार होटल भी इसके सामने है फेल

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Mukesh Sahni yatra Bihar News Mukesh Sahni Bus
Advertisment
Advertisment
Advertisment