/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/13/rjd-74.jpg)
कुर्सियों पर कार्यकर्ताओं ने जमकर अपना गुस्सा निकाला( Photo Credit : ANI)
बिहार के सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए चुनावी रैली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यकर्ताओं के बीच रविवार को जमकर हाथापाई हुई. रैली में राजद प्रमुख तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस दौरान कुर्सियों पर कार्यकर्ताओं ने जमकर अपना गुस्सा निकाला.
Bihar: A scuffle broke out today between Rashtriya Janata Dal (RJD) workers at an election rally for the Simri Bakhtiyarpur assembly constituency by-poll, in Saharsa. RJD Chief Tejashwi Yadav was also present at the rally. pic.twitter.com/XCO1IwY8lR
— ANI (@ANI) October 13, 2019
बता दें तेज प्रताप की चुनावी सभा में पार्टी के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते तेजस्वी की सभा में कुर्सियां चलने लगीं और भगदड़ मच गई. राजद की यह चुनावी सभा सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय में आयोजित की गई थी. इसमें तेजस्वी के सामने ही राजद कार्यकर्ता एक-दूसरे पर हमला करने लगे. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका. इस दौरान कई लोगों को चोट भी लगी.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के बुरे दिन! अब नहीं हैं चाय-नाश्ते के पैसे, पदाधिकारियों को खर्च पर लगाम कसने की नसीहत
बता दें सिमरी बख्तियारपुर में होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से राजद ने अपना उम्मीदवार उतारा है. वहीं, वीआइपी ने भी यहां से अपना उम्मीदवार दिया. रविवार को तय समय पर तेजस्वी यादव पहुंच गए, तभी एक युवक मंच पर चढ़ गया और तेजस्वी यादव को माला पहनाने लगा, लेकिन पुलिस ने माला पहनाने वाले को मंच पर से उतार दिया. इसके बाद युवक के समर्थक आक्रोशित हो उठे और हंगामा कर दिया. उधर दूसरे गुट ने उनका विरोध किया जिसके बाद बात बढ़ गई.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो