जातीय सर्वे: ललन सिंह ने सुशील मोदी पर बोला करारा हमला, ये बड़ा ऑफर भी दे डाला

ललन सिंह ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हताशा और घबराहट में है. अभी तक उन लोगों जानकारी नहीं था कि गैस महंगा हो गया है लेकिन अब घटा दिए हैं और चुनाव के बाद फिर से 600 रुपए बढ़ा देंगे.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
both

सुशील मोदी (बाएं) एवं ललन सिंह (दाएं)( Photo Credit : फाइल फोटो)

जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का सुशील कुमार मोदी पर बड़ा बयान उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जातिगत गणना का एफिडेविट पढ़ते नहीं है और चिल्लाते हैं कि केंद्र सरकार जातिगत गणना के पक्ष में है. वह भी उन्माद की राजनीति करते हैं. पहले वह यह बोल चुके हैं कि प्रधानमंत्री पद के मटेरियल नीतीश कुमार है और एक मोदी बिहार में है तो दूसरा मोदी क्या करेगा इस बात का उनका उनका डर है कि उनको कुछ नहीं मिलेगा उनका समय पूरा हो गया है जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या उन्माद की राजनीति छोड़ देंगे मोह भंग हो जाएगा तो आप लोग उनके बारे में सोचेंगे उन्होंने कहा कि हां अगर उन्माद की राजनीति छोड़ दे और उनका मोह भंग हो जाए तब हमारे तरफ आएंगे तो हम उनके बारे में कुछ सोचेंगे.

Advertisment

केंद्र सरकार  हताशा में है

ललन सिंह ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हताशा और घबराहट में है. अभी तक उन लोगों जानकारी नहीं था कि गैस महंगा हो गया है लेकिन अब घटा दिए हैं और चुनाव के बाद फिर से 600 रुपए बढ़ा देंगे. उनकी जुमलेबाजी करने की आदत है. ललन सिंह ने कहा कि INDIA गठबंधन बनने से वो लोग हताहत में है और उनके घबराहट के कारण गैस का दाम घटायें है. INDIA के बैठक के दिन ही एनडीए की भी बैठक है इस सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि ये लोग INDIA से घबराकर बैठकें करने लगे हैं. 

ये भी पढ़ें-Patna News: Dial 112 के 'चोर' 4 पुलिसकर्मियों को SSP ने किया लाइन हाजिर, जानिए-क्या है पूरा मामला?

NDA की बैठकों पर कही ये बात

INDIA की मजबूती पर ललन सिंह ने कहा कि कि जब बेंगलुरु में बैठक हो रही थी तो मोदी जी दिल्ली में बैठक कर रहे थे. जब मुंबई में बैठक हो रही है तो मोदी जी एक बार फिर से मुंबई में उसी दिन बैठक कर रहे हैं. ललन सिंह ने कहा कि इससे साफ पता लग रहा है कि इंडिया के एकजुट होने से एनडीए घबराहट में है और एनडीए के पास कोई भी नॉर्थ ईस्ट की पार्टी उनके साथ नहीं है. वह लोग सिर्फ भीड़ इकठ्ठा कर रहे हैं.

छुट्टी कटौती पर क्या कहा?

वहीं, स्कूल की छुट्टी मे कटौती पर ललन सिंह ने कहा कि छुट्टी में कटौती को धर्म या तुष्टिकरण की राजनीति से नहीं देखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हम लोग धर्म की राजनीति नहीं कर सकते हैं. 

बीजेपी का दोहरा चरित्र आया सामने

जातीय गणना पर ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आ चुका है. सुशील मोदी पर ललन सिंह ने कहा कि हम लोगों की शुभकामना है कि उन्हें कुछ मिल जाए. नीतीश जी के अच्छे मित्र रहे हैं. ललन सिंह ने कहा कि धार्मिक उन्माद वाला राजनीति करना बंद कर दें और बीजेपी के तुष्टीकरण वाली राजनीति से उनका मोह भंग हो गया है तो हम लोग उनके बारे में कुछ सोचेंगे.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी पर ललन सिंह ने कसा तंज
  • बीजेपी पर जातीय सर्वे को लेकर किया कटाक्ष
  • सुशील मोदी को दे डाला जेडीयू में आने का ऑफर

Source : News State Bihar Jharkhand

sushil modi BJP Nitish Kumar Lalan Singh Bihar News
      
Advertisment