पर्यावरण की परवाह: CM नीतीश ने अधिकारियों संग की बैठक, वृक्षारोपण अभियान की ली जानकारी

बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास)  सी.पी. खंडूजा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जल-जीवन- हरियाली अभियान के तहत 'वृक्षारोपण अभियान 2023-24' के संबंध में विस्तृत जानकारी देते दी कि वर्ष 2023-24 के लिए 433.93 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
CM Nitish

सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक में कई अधिकारी मौजूद थे( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

आज सीएम नीतीश कुमार ने पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार चौधरी व विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ वृक्षारोपण अभियान की मुख्य रूप से जानकारी ली. बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास)  सी.पी. खंडूजा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जल-जीवन- हरियाली अभियान के तहत 'वृक्षारोपण अभियान 2023-24' के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए 433.93 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने वर्ष 2019-20, वर्ष 2020-21, वर्ष 2021-22 एवं वर्ष 2022-23 के तहत किए गए पौधारोपण की जानकारी दी. साथ ही वृक्षारोपण की उत्तरजीविता, पौधशालाओं में पौधों की उपलब्धता, सीएम नीतीश कुमार  निजी पौधशाला योजना की विशेषताएं, कृषि वानिकी योजना की विशेषताएं तथा वर्ष 2023-24 में वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों के संबंध में उन्होंने विस्तृत जानकारी दी.

Advertisment

सीएम ने दी बैठक की जानकारी

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बैठक की जानकारी दी. सीएम ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा, '1 अणे मार्ग में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की. गयाजी धाम धर्मशाला, गया विष्णुपद मंदिर, सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर तथा केसरिया स्तूप के विकास से संबंधित कार्यों की अद्यतन जानकारी ली.' उन्होंने आगे लिखा, 'राजगीर में सम्राट जरासंध स्मारक, बांका में ओढनी डैम, मंदार पर्वत गेस्ट हाउस/ होटल निर्माण, प्रकाश पुंज के सामने पार्क में वॉच टावर निर्माण, बक्सर में ब्रह्मेश्वर स्थान, खानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ तथा मधुबनी में मिथिला हाट के विकास कार्य की भी समीक्षा की.' 

ये भी पढ़ें-शख्स ने पूरा शरीर ही कर दिया दान, बेटे ने पिता के संकल्प को किया पूरा

एक अन्य ट्वीट में सीएम ने लिखा, 'बिहार ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल है. हमलोगों ने सभी धर्म के स्थलों को विकसित किया है. हमारा उद्देश्य है कि इन स्थलों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. बिहार में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है.' उन्होंने आगे लिखा, ' ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु कार्य किया जा रहा है. बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु योजनाबद्ध ढंग से काम करने का निर्देश दिया है. पर्यटकों को सारी जानकारी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ठीक से देने की व्यवस्था करने को कहा है ताकि वे विरासत को ठीक से समझें-जानें.' 

ये भी पढ़ें-साली के प्यार में जीजा बना हत्यारा, पत्नी को मौत के घाट उतारा, पढ़िए-खूनी लव स्टोरी

सीएम ने दिए जरूरी निर्देश

समीक्षा के दौरान सीएम नीतीश कुमार  ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की बड़ी भूमिका है. विभाग, नीतियों एवं प्राथमिकताओं के आधार पर बेहतर ढंग से कार्य करे और लक्ष्य के अनुरूप और तेजी से पौधारोपण कराएं. पौधारोपण के लिए जो कार्ययोजना बनाई गई है उसको ठीक ढंग से कार्यान्वित करें. पहाड़ी क्षेत्र के निचले भागों में जल संग्रहण के लिए जो जगह बनायी गयी हैं उन जगहों पर भी पौधारोपण कराएं. उन्होंने कहा कि जो पौधे पहले से लगाए गए हैं उनके सर्वाइवल के लिए सभी जरूरी उपाय करें. सरकारी भवनों के परिसर में भी जितना संभव हो पौधारोपण कराएं. नहर एवं नदी के किनारे पौधारोपण कार्य में तेजी लाएं. सड़क किनारे भी लक्ष्य के अनुरूप तेजी से पौधारोपण कराएं. सभी जिलों में पौधारोपण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें और पौधारोपण के लक्ष्य को प्राप्त करें.

22 करोड़ पौधे लगाई गए हरियाली मिशन के तहत

सीएम नीतीश कुमार  ने कहा कि बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद राज्य का हरित आवरण क्षेत्र 9 प्रतिशत रह गया था. वर्ष 2012 में हरियाली मिशन की शुरुआत की गई. 24 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 22 करोड़ पौधे लगाए गए. बड़ी संख्या में पौधारोपण किए जाने से राज्य का हरित आवरण क्षेत्र 15 प्रतिशत तक पहुंच गया. राज्य का हरित आवरण क्षेत्र कम से कम 17 प्रतिशत तक हो जाए इसके लिए तेजी से पौधारोपण कराएं. वर्ष 2019 में जल-जीवन- हरियाली अभियान की शुरुआत की गई जिसमें हरियाली को बढ़ावा देने के लिए तथा जल संरक्षण के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किये जा रहे हैं. राजगीर, गया और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में पौधारोपण के लिए बीज डाले गए जिससे वहां वृक्षों की संख्या बढ़ी और क्षेत्र हरा-भरा दिखता है. उन्होंने कहा कि बिहार में इको-टूरिज्म के विकास के लिए कई कार्य किए गए हैं. कई आकर्षक स्थलों को पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. हमने कई जगहों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा है.

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री  विजय कुमार चौधरी, सीएम नीतीश कुमार  के प्रधान सचिव  दीपक कुमार, मुख्य सचिव  आमिर सुबहानी, विकास आयुक्त  विवेक कुमार सिंह, सीएम नीतीश कुमार  के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव  अरविंद कुमार चौधरी, सीएम नीतीश कुमार  के सचिव  अनुपम कुमार, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी  राहुल कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक  आशुतोष, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास)  सी.पी. खंडूजा, सीएम नीतीश कुमार  के विशेष कार्य पदाधिकारी  गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

HIGHLIGHTS

  • सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों संग की बैठक
  • वृक्षारोपण अभियान की सीएम ने ली जानकारी
  • अधिकारियों को पर्यारण के हित में काम करने के दिए निर्देश
  • संसदीय कार्य मंत्री  विजय कुमार चौधरी भी रहे मीटिंग में मौजूद

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish in Meeting Bihar Hindi News Nitish Kumar CM Nitish Kumar News bihar News bihar Latest news Bihar News
      
Advertisment