पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में छाए हल्के बादल, जानें क्या कहा मौसम विभाग ने

इस बीच हालांकि तापमान में मामूली वृद्घि दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में भारी बारिश की संभावना से इंकार किया है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में छाए हल्के बादल, जानें क्या कहा मौसम विभाग ने

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को हल्के बादल छाए हुए हैं. इस बीच हालांकि तापमान में मामूली वृद्घि दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में भारी बारिश की संभावना से इंकार किया है. शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisment

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री, गया का 24.6 डिग्री तथा पूर्णिया का 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार : गंगा नदी में लगातार बढ़ रहा जलस्तर, घरों के अंदर पहुंचा पानी

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु भारी बारिश की उम्मीद नहीं है. कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. इस क्रम में तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा तथा उमस भरी गर्मी बनी रहेगी. पटना का शुक्रवार को अधिकतम पारा 33.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं. पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Source : News Nation Bureau

heavy rain India Meterological Departmenttment Bihar floods Patna Metrological Department
      
Advertisment