मुंगेर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक स्कूल में छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. हैरानी की बात तो ये है कि स्कूल में घुसकर छात्र पर हमला किया गया है. स्कूल में लंच ब्रेक हो गया था. ऐसे में सभी छात्र अपने क्लास से बाहर आ गए थे. तब ही गांव का ही एक दूसरा छात्र अचानक स्कूल में घुस गया और छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. जिससे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वो जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.
छात्र को चाकू मार किया घायल
घटना मुंगेर के मुसाफिर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम टीकारामपुर मध्य विद्यालय का है. बताया जा रहा है कि लंच ब्रेक के दौरान 13 वर्षीय छात्र के गर्दन पर चाकू से एक दो नहीं बल्कि कई बार वार किया गया. स्कूल प्रशासन के द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. छात्र ने उस पर हमला क्यों किया अभी इस बात का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर कोई दूसरा छात्र स्कूल में चाकू लेकर कैसे घुस गया और जब वो छात्र पर हमला कर रहा था तो उस वक्त शिक्षक और बाकी लोग कहा थे.
HIGHLIGHTS
-
छात्र को चाकू मारकर कर दिया घायल
-
स्कूल में घुसकर छात्र पर किया हमला
-
लंच ब्रेक के दौरान बच्चे पर चाकू से हमला
-
जिंदगी और मौत से लड़ रहा है छात्र
Source : News State Bihar Jharkhand