बिहार में बजा उपचुनाव का बिगुल, जानिए कब तक नामांकन कर सकते हैं प्रत्याशी

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है.

author-image
Jatin Madan
New Update
election commission of india

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 अक्टूबर को अधिसूचना जारी करने के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएगा. 14 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 अक्टूबर तक नामांकन वापसी होगी. 3 नवंबर को मतदान और 6 नवंबर को मतगणना होगी और दोनों सीटों का परिणाम मतगणना के बाद जारी कर दिया जाएगा. बिहार विधानसभा में ये 2 सीटें एक सदस्य की सदस्यता जाने से जबकि दूसरे सदस्य के निधन से खाली हुई हैं. मोकामा सीट पर बाहुबली अनंत सिंह विधायक थे. जिनके घर में एके-47 रखने और अन्य आपराधिक मामलों में सजायाफ्ता होने के बाद अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त हो गई. उसके बाद यह सीट खाली हो गई. जबकि गोपालगंज की सीट मंत्री सुभाष सिंह के निधन से खाली हुआ है.

Advertisment

मोकामा की सीट पर अनंत सिंह की पत्नी के चुनाव लड़ने की संभावना है. इस सीट को हासिल करने के लिए आरजेडी पूरी ताकत झोंक देगी. वहीं, गोपालगंज सीट से मंत्री रहे सुभाष सिंह के परिजनों को मौका दिया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर भी अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है.

चुनाव से जुड़ी तारीखें
नामांकन- 7 से 14 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच-15 अक्टूबर 
नाम वापसी की आखिरी तारीख- 17 अक्टूबर
मतदान की तारीख- 3 नवंबर
मतगणना की तारीख- 6 नवंबर

Source : Akshat Kulshreshtha

Gopalganj by election up by elections by election in bihar Bihar by election 2022
      
Advertisment