Buxar Violence Update: मामले में पहली कार्रवाई, थानेदार अमित कुमार को किया सस्पेंड

बक्सर जिले में पुलिस ने किसानों की जिस तरह से घर में घुसकर पिटाई की, उसकी हर तरफ निंदा हो रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
buxar violence

मामले में पहली कार्रवाई( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Buxar Violence Update: बक्सर जिले में पुलिस ने किसानों की जिस तरह से घर में घुसकर पिटाई की, उसकी हर तरफ निंदा हो रही है. पुलिस ने ना सिर्फ आंदोलनरत किसानों को बल्कि उनके घर की महिलाओं व बच्चों पर भी लाट्टियां बरसाई. पुलिस के किसानों के साथ की गई बर्बरता पर अब विपक्ष सरकार पर लगातार हमला कर रहा है और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे थे. वहीं अब बक्सर हिंसा मामले में पहली कार्रवाई की गई है. DIG के आदेश पर थानेदार अमित कुमार सस्पेंड कर दिया गया है. थानेदार अमित कुमार लाइन हाजिर हुआ. वहीं, उनकी जगह निर्मल कुमार को थानेदार की जिम्मेदारी दी गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर का बयान-'रामचरितमानस वाले बयान पर कायम हूं'

बक्सर मामले में पहली कार्रवाई
थानेदार अमित कुमार को किया सस्पेंड
चौसा पावर प्लांट में काम आज काम बंद
पावर प्लांट में भारी पुलिसबल की तैनाती
बक्सर मामले में अब तक किसी गिरफ्तारी नहीं

क्या है किसानों की मांग?
2010-11 से पहले ही किया गया था भूमि अधिग्रहण 
2010-11 के अनुसार किसानों को किया गया था मुआवजे का भुगतान 
2022 में कंपनी ने किसानों की जमीन अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू 
किसान वर्तमान दर के हिसाब से अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का मांग रहे हैं मुआवजा 
2 महीने से किसान कर रहे हैं आंदोलन 

क्या है पूरा मामला
बता दें कि पुलिस ने किसानों के साथ बर्बरता की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसके बाद ही इस मामले को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. दरअसल, शायद ही कार्रवाई से पहले पुलिस ने सोचा होगा कि ग्रामीण इलाके में सीसीटीवी भी लगा हो सकता है. वहीं, इस फुटेज ने पूरी घटना को स्पष्ट कर दिया.

HIGHLIGHTS

  • बक्सर हिंसा में बड़ी अपडेट
  • बक्सर मामले में पहली कार्रवाई
  • थानेदार अमित कुमार को किया सस्पेंड
  • चौसा पॉवर प्लांट में काम आज काम बंद

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics बक्सर किसान आंदोलन hindi news update Buxar Violence update bihar latest news नीतीश कुमार Buxar Violence
      
Advertisment