दर्दनाक: बक्सर में भरभराकर बच्चियों पर गिरा मिट्टी का टीला, मौके पर 4 ने तोड़ा दम, एक गंभीर

Bihar: बक्सर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां मिट्टी का टीला धंसने से 4 बच्चियों की जान चली गई. वहीं एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Buxar accident

बिहार के बक्सर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां मिट्टी का टीला धंसने से 4 बच्चियों की जान चली गई. वहीं एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मौके पर पांच बच्चियां मौजूद थीं, जो कि अपने घर की पुताई के लिए मिट्टी खोदने गांव के पास पुराने टीले पर पहुंची थीं. पांचों को नहीं पता था कि अगले ही पल उनके साथ दुखद घटना होने वाली है और अचानक से टीले में मिट्टी की खुदाई करते समय जमीन दरक गई. इस दौरान एक बड़ा सा टीले का हिस्सा उनके ऊपर भरभराकर गिर गया.

Advertisment

इस दुखद घटना में चार बच्चियों ने दबने से मौके पर ही तोड़ दिया. वहीं पांचवीं बच्ची के खड़ी होने की वजह से उसकी कमर से नीचे का हिस्सा मिट्टी में दब तो गया, लेकिन धड़ समेत सिर मिट्टी से बाहर होने की वजह से उसकी सांस नहीं घुटी और जान बच गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज आवाज के साथ यह हादसा हुआ. इस आवाज को सुनकर ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पांचों बच्चियों को मिट्टी में से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

यहां हुआ था दुखद हादसा

जहां डॉक्टरों ने चार बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पांचवीं बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. मामला बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के गांव सरेंजा में रविवार सुबह का है.सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चारों बच्चियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो सगी बहनों की गई जान

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में मृत पांचों बच्चियों में से दो बच्चियां इस गांव के ही श्याम नारायण राम की बेटियां थीं और सगी बहने थीं. इनकी पहचान नयनतारा (11), शालिनी (8) के रूप में हुई है. वहीं तीसरी बच्ची इसी गांव में रहने वाले रमेश राम की बेटी शिवानी और टिंकू राम की बेटी संजू है. पुलिस के मुताबिक हादसे में जिंदा बची लड़की की पहचान करिश्मा पुत्री रामचंद्र राम के रूप में हुई है.

Bihar News Buxar
      
Advertisment