/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/11/crimehjofoipfg-57.jpg)
पीड़ित महिला ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
भागलपुर में अभी पार्षद की दबंगई का किस्सा शांत भी नहीं हुआ था कि खीरी बांध रिक्शा डिह के मुखिया और उसके कुछ गुंडों की दबंगई फिर से सामने आ गई है. खीरीबांध रिक्शाडीह से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है. जहां मुखिया अजय राय और उसके चचेरे भाई गोविंद के साथ तीन चार लोग मिलकर एक गरीब व लाचार परिवार के घर में घुसकर घर की महिलाओं से गंदा काम करने के लिए उन्हें विवश करते हैं और मना करने पर घर के लोगों की पिटाई कर देते हैं.
पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत
ये घटना कोई एक बार की नहीं है बल्कि कई बार उन लोगों ने ऐसा काम किया है. जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित परिवार बायपास थाने में रिपोर्ट भी लिखवाने गया, लेकिन थाने में इसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. जिसके बाद पीड़ित महिला आज वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंची और अपनी सारी आपबीती बताई. महिला ने खीरीबांध रिक्शाडीह के मुखिया अजय राय पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि उनके कुछ लोग हम लोगों के घर में घुसकर महिलाओं के साथ गंदा काम करने को कहते हैं. मना करने पर बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक की जमकर पिटाई कर देते हैं.
यह भी पढ़ें : Bihar News: सनकी प्रेमी ने इंसानियत की सारी हदें की पार, प्रेमिका के दोनों बच्चों को उतारा मौत के घाट
महिला ने मदद की लगाई गुहार
महिला ने रोते हुए अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हम लोग कैसे जिंदा रहेंगे और कैसे क्या करेंगे उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा है. महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इसी तरह मुखिया की मनमानी चलती रहेगी ? क्या इस मुखिया पर कोई प्रशासनिक दबाव नहीं दिया जाएगा? क्या ऐसे दबंग मुखिया पर विधि सम्मत कार्रवाई नहीं की जाएगी?
रिपोर्ट - आलोक कुमार झा
HIGHLIGHTS
- महिलाओं से कहते हैं गंदा काम करने के लिए
- घर के लोगों की कर देते हैं पिटाई
- महिला ने मदद की लगाई गुहार
Source : News State Bihar Jharkhand