/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/30/motihari-news-40.jpg)
रंगदारी को लेकर वारदात को दिया अंजाम.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
मोतिहारी में दबंगों द्वारा एक युवक की हाथ-पैर बांधकर पिटाई का मामला सामने आया है. दबंगों ने पिटाई के बाद युवक का सिर मुंडवाया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक के हाथ-पैर बांधकर उसका सिर मुंडवाया गया. फिर आधी मूंछ काट दी गई. बर्बरता का ये किस्सा यहीं नहीं खत्म हुआ. इसके बाद युवक के सभी कपड़े उतारकर बुरी तरह पीटा गया.
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
इतना ही नहीं, फिर हैवानों ने अपने पैर पर थूक फेंक कर बार-बार चटवाया और इससे भी मन नहीं भरा तो पीट-पीटकर अपने को जीजा कहलवाया. ये घटना मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक उज्जवल कुमार कल्याणपुर बाजार में समान खरीदने गया था, जहां से दबंगो ने उसका अपहरण कर लिया और जमकर पीटा. वारदात की जानकारी मिलने के बाद युवक के पिता कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और अपने बेटे को वहां से छुड़वाकर मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: नीतीश पर अमित शाह का तंज, कहा- 'पलटू बाबू' पूछ रहे 9 साल में क्या काम हुए...
पूर्व मुखिया के भाई और बेटों पर पिटाई का आरोप
पीड़ित युवक ने इसका आरोप एक पूर्व मुखिया के बेटों पर लगाया है. उसने बताया कि रंगदारी नहीं देने पर उसकी पिटाई की गई है. कहा जा रहा है कि दहशत फैलाने के लिए इस वीडियो को आरोपियों में से एक ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. युवक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पूर्व मुखिया सी. बी. सिंह, उनके भाई कन्हैया सिंह, बेटे सोनू सिंह, गोलू सिंह, अनुपान सिंह, शिवम और अन्य ने उसके साथ मारपीट की. मामले को लेकर कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.
HIGHLIGHTS
- दबंगों में नहीं है पुलिस का खौफ
- दबंगों ने की युवक की जमकर पिटाई
- हाथ-पैर बांधकर युवक का सिर मुंडवाया
- वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
Source : News State Bihar Jharkhand