राज्य में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि लोग अब अपने ही घर में भी सुरक्षित नहीं है और विरोध करने पर अपराधी उनकी ही पिटाई कर देते हैं. ताजा मामला शेखपुरा जिले से हैं. जहां युवती अपने ही घर के पास पानी भर रही थी. तब ही कुछ मनचलों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. जब उसे बचाने उसके भाई मौके पर पहुंचे तो उनके साथ मनचलों ने पिटाई शुरू कर दी. दोनों ही भाइयों की लाठी डंडे से बुरी तरह से पिटाई की गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बालिका को खींचकर अंधेरे में ले जाने लगे थे आरोपी
मामला शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां युवती के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. विरोध करने पर दो भाइयों को लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया गया है. जिन्हें इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इस मामले में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि घर के बगल के ही चापाकल पर नाबालिग बालिका पानी लाने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान तीन युवकों ने नाबालिग बालिका का हाथ पकड़कर खींचातानी करने लगे. इतना ही नहीं उसे खींचकर अंधेरे में ले जाने लगे थे. जिसके बाद नाबालिग बालिका ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसे सुनकर उसके दोनों भाई उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंच गए.
भाइयों की कर दी पिटाई
जब भाइयों ने इसका विरोध किया तो तीनों बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए पत्थर और डंडे से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. सभी घायल लोगों का इलाज शेखपुरा के सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित नाबालिक बालिका के शिकायत पर शेखपुरा महिला थाना में 3 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
HIGHLIGHTS
- तीन युवकों ने नाबालिग बालिका के साथ की छेड़खानी
- छेड़खानी का विरोध करने पर कर दी पिटाई
- 3 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई दर्ज
Source : News State Bihar Jharkhand