Crime News: महज 400 रुपये के लिए चली ताबड़तोड़ गोलियां, तीन लोगों की मौत

पटना के फतुआ में केवल 400 रुपये के लिए गोलियां चल गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

पटना के फतुआ में केवल 400 रुपये के लिए गोलियां चल गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
gun

चली ताबड़तोड़ गोलियां( Photo Credit : फाइल फोटो )

पटना के फतुआ में केवल 400 रुपये के लिए गोलियां चल गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि दूध का पैसा बकाया था. जिस मांगने के लिए दूसरा पक्ष गया था, लेकिन इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. गोलियों की तरतराहट से पूरा इलाका गूंज उठा. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.     

Advertisment

दूध का पैसा था बकाया 

ये पूरा मामला फतुहा के सुरगा गांव का है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात दूध का पैसा वापस मांगने को लेकर ये पूरा विवाद हुआ है. मामला इतना बढ़ गया कि गोलियां चलने लग गई. दोनों गुट आपस में भीड़ गए. इस गोलीबारी को चार लोगों को गोली लगी है. जिससे तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, एक युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जो की जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना के बाद पूरे गांव में पुलिस की तैनाती की गई है. 

यह भी पढ़ें : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान, पोटैशियम सायनाइड से की रामचरितमानस की तुलना

तीन महीने पहले भी हुआ था विवाद 

मामले को लेकर डीएसपी सिया राम यादव ने कहा कि तीन  महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. जिसके बाद गांव के लोगों ने दोनों के बीच सुलह करवा दिया था. गुरुवार की देर रात भी दोनों फिर किसी बात को लेकर आपस में भीड़ गए. इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

HIGHLIGHTS

  • केवल 400 रुपये के लिए चल गई गोलियां 
  • तीन लोगों की हो गई मौत
  • दूध का पैसा था बकाया 
  • तीन महीने पहले भी हुआ था विवाद 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Patna News patna police bihar police Patna Crime News
Advertisment