ये 25 बड़ी बातें जो आज के बजट को बनाती हैं खास, जानें

बजट पेश होने के दिन जहां देशभर के ज्यादातर लोगों की निगाहें बजट पर होती हैं, वहीं आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया, जिसमें कई घोषणाएं की गई है. इस बजट में सभी का ख्याल रखने की कोशिश की गई है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Budget 2024

बजट 2024( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Budget 2024: बजट पेश होने के दिन जहां देशभर के ज्यादातर लोगों की निगाहें बजट पर होती हैं, वहीं आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया, जिसमें कई घोषणाएं की गई है. इस बजट में सभी का ख्याल रखने की कोशिश की गई है. बता दें कि इस बजट में कृषि क्षेत्र पर भी काफी ज्यादा फोकस किया गया है. वहीं बजट पेश करते समय वित्त मंत्री ने कहा कि, ''देश में रोजगार के मौके बढ़ते जा रहे हैं. हमारी सरकार सर्वसमावेशी विकास कर रहे हैं. साल 2047 तक भारत एक विकसित राज्य बन जाएगा.''

Advertisment

Budget 2024 में ये है खास

  • पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे.
  •  4 करोड़ किसानों को पीएम फसल योजना का लाभ मिला है.
  • इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं.
  • 1 करोड़ टैक्स पेयर्स को मिलेगा फायदा.
  • कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों पर नैनो डीएपी का प्रयोग किया जाएगा.
  • यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में दो करोड़ घर और बनेंगे.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे.
  • हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
  • तीन रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे.
  • 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा.
  • महिलाओं की उद्यमशीलता 28 प्रतिशत बढ़ी.
  • देश में 1000 से ज्‍यादा नए एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया गया.
  • तीन नए रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे.
  • चार करोड़ किसानों को फसल बीमा का फायदा मिला.
  • सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9-14 साल की बच्चियों का टीकाकरण होगा.
  • आयुष्मान भारत का फायदा अब सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स को मिलेगा.
  • सरकार 3 करोड़ मकानों के लक्ष्य के करीब.
  • अगले 5 सालों में दो करोड़ अतिरिक्त मकानों का निर्माण कार्य शुरू.
  • हम गरीबों को सशक्त करने में विश्वास करते हैं। सरकार की योजनाओं से गरीबी कम हुई है.
  • किसान हमारे अन्नदाता हैं. किसान सम्मान योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाती है, किसानों को कई तरह का समर्थन दिया जा रहा है.
  • युवाओं को सशक्त कर रहे हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव हुआ है। बच्चों के विकास के लिए अच्छी शिक्षा दे रहे हैं.
  • सबका साथ, सबका विकास मंत्र के साथ सरकार ने चुनौतियों पर काबू पाया और अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिली- वित्तमंत्री. 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है.
  • 4 करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा मिला है. पीएम किसान संपदा योजना से 38 लाख किसान हुए लाभान्वित.
  • 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य.

HIGHLIGHTS

  • बजट 2024 में रखा गए है सबका ख्याल
  • बजट में रखा गया कृषि क्षेत्र पर फोकस
  • छह साल में छह रंगों से दिया संदेश 

Source : News State Bihar Jharkhand

budget-2024 nirmala-sitharaman Patna News budget 2024 modi government interim budget 2024 date Budget 2024 news Narendra Modi Budget 2024 expactaions Patna Breaking News India Budget 2024 interim budge Interim Budget 2024 Union Minister Nirmala Sitharaman
      
Advertisment