logo-image

BSSC Paper Leak: शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश, मोतिहारी से एक शिक्षक गिरफ्तार

बिहार से पेपर लीक का दाग हटने का नाम ही नहीं ले रहा. एक बार फिर BSSC पेपर लीक का मामला सामने आया है.

Updated on: 24 Dec 2022, 06:03 PM

highlights

  • शुक्रवार को पहले दिन हुई BSSC की परीक्षा
  • परीक्षा शुरू होते पेपर लीक
  • EOU को दिया जांच के आदेश

Motihari:

BSSC Paper Leak: बिहार से पेपर लीक का दाग हटने का नाम ही नहीं ले रहा. एक बार फिर BSSC पेपर लीक का मामला सामने आया है, जहां बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा की पहली पाली में ही एग्जाम सेंटर से पेपर लीक हो गया. इस परीक्षा में करीब 9 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं. इससे पहले यह वैकेंसी 2014 में आई थी और करीब 8 साल बाद परीक्षा का आयोजन किया गया था. जैसे ही छात्र एग्जाम देकर बाहर निकले और उन्हें पेपर लीक का पता चला, वे परीक्षा सेंटर के बाहर ही हंगामा करने लगे. वहीं, BSSC पेपर लीक का मामला अब जांच तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें- छपरा जहरीली शराब कांड में मास्टरमाइंड की हुई गिरफ्तारी, होमियोपैथी दवा से बनाता था शराब

EOU को दिया जांच के आदेश

शिक्षा मंत्री ने इसके आदेश दे दिए हैं. वहीं आयोग ने भी पेपर लीक मामले की जांच के आदेश EOU को सौंप दिया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर ये पेपर वायरल हो रहा है. शुक्रवार को पहली पाली में एग्ज़ाम शुरू होते ही पेपर लीक हो गया था. अभ्यर्थी अब परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. आज भी दो पालियों में BSSC की परीक्षा होनी है. वहीं मोतिहारी के एसपी डॉ. कुमार आशिष का मामले को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मोतिहारी के एक स्कूल से पेपर लीक हुआ है. वहीं मोतिहारी पेपर लीक करने के मामले में शिक्षक की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

BSSC की परीक्षा पर संकट
BSSC तृतीय स्नातक की परीक्षा का पेपर लीक
शुक्रवार को पहले दिन हुई BSSC की परीक्षा
परीक्षा शुरू होते ही पेपर हुआ लीक
8 साल बाद निकली है वैकेंसी
8 साल पहले 2014 में निकली थी वैकेंसी
2,187 पदों पर होनी है भर्ती
9 लाख से ज़्यादा कैंडिडेट्स हुए शामिल
38 जिलों के 528 केंदों पर परीक्षा
दो दिन तक दो शिफ्ट में होनी है परीक्षा

BSSC पास करने के लिए जरुरी अंक
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक
पिछड़ा वर्ग को 36.50 प्रतिशत अंक चाहिए
ईबीसी को 34 प्रतिशत अंक लाना होगा
एससी-एसटी को 32 प्रतिशत ही अंक चाहिए
महिला और दिव्यांग को चाहिए 32-32 प्रतिशत अंक
पीटी के बाद मेंस की परीक्षा ली जाएगी
अप्रैल 2022 में  वैकेंसी लाई गई थी
जून 2023 तक चयन की प्रक्रिया पूरी होगी

BSSC में इन पदों पर होगी भर्ती
सचिवालय सहायक और अंकेक्षण निदेशालय में नियुक्ति
योजना सहायक और मलेरिया निरीक्षक में होगी नियुक्ति
डाटा इंट्री ऑपरेटर में होगी नियुक्ति
निबंधन कार्यालय सहयोग समिति में अंकेक्षक के पद पर नियुक्ति
योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों को मिलेगा पद