छपरा में युवक का गला रेतकर निर्मम हत्या, नदी किनारे मिला शव

छपरा के दरियापुर में एक युवक का गला रेतकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है.

छपरा के दरियापुर में एक युवक का गला रेतकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
death

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

छपरा के दरियापुर में एक युवक का गला रेतकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. युवक का शव गांव के नदी किनारे झड़ी से बरामद किया गया है. युवक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के पथरा विश्वम्भरपुर निवासी उपेंद्र महतो के पुत्र 18 वर्षीय लाहवन महतो के रूप में हुई है. युवक की हत्या धरदार हथियार के गला रेतकर की गई है. हत्या के बाद शव को छिपाने के नियत से आरोपियों ने गांव के ही मही नदी किनारे झाड़ी में फेंक दिया गया था. शुक्रवार की सुबह मछली मारने वाले लोगों ने देखा तो मामले का खुलासा हुआ. युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में होने की बात बताई जा रही है. शव मिलने के बाद परिजनों में चीख़ पुकार मच गई है.

Advertisment

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक गुरुवार के शाम से ही लापता था. पूरी रात खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. देर रात तक परिवार के लोग उसे खोजते रहे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ लोगों द्वारा शव देखे जाने की बात कही गई, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. शव मिलते ही परिजनों में चीख़ पुकार मच गई है. युवक का शव अर्धनग्न स्थिति में बरामद हुआ है. 

हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. युवक का गांव में किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था. प्रेम प्रसंग में कुछ दिन पूर्व युवक द्वारा युवती का फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया था. जिसके चलते विवाद चल रहा था. परिजनों को आशंका है कि प्रेम प्रसंग में ही हत्या हुई है. फिलहाल पुलिश ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब शक के आधार पर पूछताछ की जाएगी और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

रिपोर्ट : बिपिन कुमार मिश्रा

Source : News Nation Bureau

Bihar News Murder Chapra News Chapra police Chapra Murder news
Advertisment