सारण के मशरक में 10 वर्षीय बच्चे की गला रेतकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के सारण से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को ही शर्मसार कर के रख दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
saran crime

10 वर्षीय बच्चे की गला रेतकर निर्मम हत्या( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के सारण से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को ही शर्मसार कर के रख दिया. सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम गांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पीछे झाड़ी में 10 वर्षीय बच्चे की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक सिकटी भिखम गांव निवासी प्रमोद यादव का 10 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार हैं. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी है. ऋषभ शनिवार की सुबह अपने घर से चाय बिस्कुट खाकर बाहर गया था. परिजनों ने बताया कि गांव के बच्चे शौच करने गये थे. वहीं पर शव को देख शोर मचा कर ग्रामीणों को सूचना दी.

Advertisment

जिसके बाद परिजनों ने पहुंच शव की शिनाख्त की और थाना पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतक दो भाईयों में बड़ा है और पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमोर्टम में भेजने की प्रक्रिया के साथ ही इसकी जांच में जुट गई है. घटना के कारणों का अब तक किसी को कुछ पता नहीं चल पाया है. लोग इस घटना को लेकर अचंभित है. फिलहाल पुलिस के जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पायेगा.

Source : News Nation Bureau

Saran News hindi news bihar latest news Brutal Murder Bihar crime
      
Advertisment