घर में सोए देवर-भाभी की गोली मारकर की हत्या, गांव में दहशत का माहौल

मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के कन्तपुर गांव में दो हत्याओं से पूरा इलाका दहल गया है.

मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के कन्तपुर गांव में दो हत्याओं से पूरा इलाका दहल गया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
murder pic

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के कन्तपुर गांव में दो हत्याओं से पूरा इलाका दहल गया है. गोलियों की तरतराहट से लोगों की नींद खुली. लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो दौरे भागे कन्तपुर गांव के मनोज कुमार के घर पहुंचे, जहां मनोज के भाई मनीष कुमार और मनीष की भाभी राशि वारिस की बेडरूम में लाश पड़ी थी. अज्ञात अपराधियों ने शायद घर के अंदर दीवार फांद कर प्रवेश किया और सोए अवस्था में मनीष कुमार को सिर में गोली मारी. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मनीष कुमार का शव बेड के नीचे पड़ा था, तो भाभी राशि को भी अपराधियों ने सिर में ही गोली मारी थी और उसका शव पलंग पर ही पड़ा था. घटना की सूचना मिलते ही नया रामनगर थाना प्रभारी कौशल कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. दो हत्याओं के बाद घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisment

घटना के संबंध में मृतक मनीष कुमार की मां ने कहा कि हम लोग घर में सोए थे. घर में मेरे अलावा चार अन्य सदस्य भी सोते हैं. सुबह गोली की आवाज सुनी तो मैंने आकर देखा कि मनीष अपने कमरे में मृत पड़ा था और तो मेरी बहू भी पलंग पर छटपटा रही थी. उसकी भी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि किसने गोली मारी, मुझे नहीं पता. हम तो सोए हुए थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक राशि के पति मनोज कुमार मध्य प्रदेश के धागा फैक्ट्री में काम करते हैं. वह पिछले दिनों छठ पर्व में आए थे. फिर उसके बाद उसके पिता की मौत के बाद वह दोबारा घर आए थे. 4 महीने से वह घर नहीं आए हैं. मृतक राशि के एक पुत्री जो लगभग 11 वर्ष की है और एक बेटा आलोक है जो 4 वर्ष का है. दोनों मां के पास ही रहती है. 

इस संबंध में नया रामनगर थाना अध्यक्ष कोशल कुमार ने कहा कि दो हत्या की बात सामने आई है. घटना की छानबीन की जा रही है. एक खोखा बरामद किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है. एफएसएल की टीम भी आ रही है.

Source : News Nation Bureau

Murder Munger News Bihar Crime News Munger police Munger Crime News
Advertisment