/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/25/rape-1-84.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
भागलपुर में दुष्कर्म पीड़ित महिला को पांच दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहें हैं. आलम यह है कि तीन बच्चों की मां के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया जाता है, लेकिन पुलिस सिर्फ मूखदर्शक बनी रहती है. वहीं, मामले को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि 21 नवंबर की देर शाम उसके देवर मो गुरफान ने चाकू का भय दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म कर लिया. पीड़ित महिला के मुताबिक उस वक्त घर में किसी की मौजूदगी नहीं थी और देवर गुरफान ने रस्सियों से बांधकर यह गलत काम किया है.
पीड़िता ने बताया कि मामले के संदर्भ में उसने पहले इसकी शिकायत अपने ससुरल वालों से की, लेकिन पति मो रिजवान सहित उनके ससुरल वालों ने उनकी एक नहीं सुनी. हालांकि नजदीकी थाने के अलावा पीड़िता महिला थाने भी पहुंची, लेकिन महिला थाना प्रभारी नीता कुमारी ने उनकी एक नहीं सुनी और थाने से निकल जाने को कहा. जिसको लेकर शुक्रवार को महिला अपने तीन बच्चे समेत सीनियर एसपी बाबूराम के पास पहुंची और मामले में उच्चस्तरीय जांच कर कार्यवाही की मांग करने लगी.
पीड़िता का कहना है कि चार दिन बीत जाने पर भी उनका मेडिकल जांच नहीं हो पाई है, जबकि उनके पति और ससुराल वालों के साथ पुलिस की भी मिलीभगत है. महिला ने कहा है कि उनके पति बिना तलाख दिए बिना किसी अन्य महिला के साथ शादी के बंधन में जुड़ गए हैं, जिसका आरोप उन्होंने अपने पति और ससुरल वालों पर लगाया है.
रिपोर्ट : आलोक कुमार झा
यह भी पढ़े : तेजस्वी के 'मिशन 60' का दिखा रहा असर, इस अस्पताल की बदली सूरत
Source : News State Bihar Jharkhand