पति-पत्नी के विवाद में जीजा ने साला को बनाया बंधक, बचाव में पहुंची पुलिस पर पथराव

पति-पत्नी के विवाद में जीजा ने साला को बंधक बना लिया. सूचना पाकर जब पुलिस पहुंची तो लोगों ने दल पर पथराव कर दिया.

पति-पत्नी के विवाद में जीजा ने साला को बंधक बना लिया. सूचना पाकर जब पुलिस पहुंची तो लोगों ने दल पर पथराव कर दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bettiah news

पति-पत्नी के विवाद में जीजा ने साला को बनाया बंधक( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

पति-पत्नी के विवाद में जीजा ने साला को बंधक बना लिया. सूचना पाकर जब पुलिस पहुंची तो लोगों ने दल पर पथराव कर दिया. मामले में 20 नामजद और 30 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस ने छह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना क्षेत्र के रामनगर बनकट पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात में हुए पारिवारिक विवाद में जीजा ने अपने साले को घंटों बंधक बनाकर घर में रखा था. सूचना पाकर पहुंची मझौलिया पुलिस पर आरोपित जीजा और ग्रामीणों द्वारा पथराव किया गया, जिसमें सिपाही दशरथ राम बुरी तरह घायल हो गए. घायल सिपाही को चिकित्सकों ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- क्या कर्नाटक चुनाव के नतीजे ने नीतीश कुमार के प्लान पर फेरा पानी?

पति-पत्नी के विवाद में जीजा ने साला को बनाया बंधक

थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई की रामनगर बनकट पंचायत वार्ड नंबर 7 निवासी फौजी अर्जुन गिरी ने अपने साला अभय गिरी को जबरदस्ती बंधक बनाकर घर में रखा हुआ है. फौजी अर्जुन गिरी को अपनी पत्नी से पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है और अर्जुन गिरी द्वारा अपनी पत्नी के साथ बराबर मारपीट किया जाता रहा है. जिसमें अर्जुन गिरी के पिता जेल भी जा चुके हैं. 

बचाव में पहुंची पुलिस पर पथराव

थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के आलोक में अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रशिक्षु दारोगा राजीव रंजन कुमार, अनुज कुमार आदि दलबल के साथ घटनास्थल पर गए तो फौजी अर्जुन गिरी उनके परिजन और अन्य ग्रामीण पुलिस दल पर हमला कर दिए और पथराव करने लगे, जिसमें एक सिपाही दशरथ राम बुरी तरह घायल हो गया. फौजी अर्जुन गिरी जबरदस्ती अपनी पत्नी को छुड़ाना चाहते थे. 

6 लोगों को हिरासत में लिया गया

इस मामले में कांड अंकित करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस कांड में सास, ननद, जेठानी समेत 20 नामजद और 30 अज्ञात लोगों को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुन्ना साह, बच्चा साह, जोगी साह लठा उर्फ अली हुसैन हवारी इब्राहिम मियां और एक महिला शामिल है.

वहीं, फौजी अर्जुन गिरी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताते चलें कि पथराव के दौरान पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है.

HIGHLIGHTS

  • पति-पत्नी के विवाद में जीजा ने साला को बनाया बंधक
  • बचाव में पहुंची पुलिस पर पथराव
  • 6 लोगों को हिरासत में लिया गया

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar crime hindi news update bihar local news Bettiah News Bettiah Crime News bihar News bihar Latest news
Advertisment