जमुई जिले के एक गांव में खेत में खाद छिड़कने गई एक महिला के साथ देवर और उसके दो दोस्तों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़िता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि झाझा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला अपने खेतों में खाद छिड़कने गई थी. तभी महिला का देवर प्रदीप पंडित अपने दो दोस्त भगत और बसकी पंडित के साथ मिलकर ने अपनी ही भाभी को हवस का शिकार बनाया. इस दौरान ने भागने का बहुत प्रयास किया. पीड़ित महिला रोती रही चिल्लाती रही, लेकिन दरिंदों ने उसकी चीख को अनसुना कर दिया.
पीड़िता ने बताया कि तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. घटना के बाद सभी दबंगों ने पीड़ित महिला को पुलिस में शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. बावजूद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए पहले झाझा थाने पहुंची इसके बाद थानाध्यक्ष ने उसे महिला थाने भेज दिया. जहां पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सोमवार को सदर अस्पताल लाया गया.
घटना की जानकारी देते हुए झाझा थाने की महिला कॉन्स्टेबल प्रमेश्वरी कुमारी ने बताया कि पीड़िता द्वारा थाने में 3 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद उसके मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
Source : News Nation Bureau