पेट्रोलियम पदार्थों को GST में लाने पर कीमत में ज्यादा अंतर नहीं: मोदी

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के भीतर लाने से इसकी कीमत पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के भीतर लाने से इसकी कीमत पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सुशील मोदी बोले, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकना हिंसक प्रवृत्ति

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के भीतर लाने से इसकी कीमत पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Advertisment

उप-मुख्यमंत्री मोदी ने कहा, 'यह बहुत बड़ी गलतफहमी (लोगों के बीच) है कि पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के भीतर लाने से कीमत में कमी आएगी। इसके बजाय, पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को कम करने के मामले में इस कदम का मामूली असर होगा।'

मोदी ने कहा कि दुनिया भर में एक अभ्यास है जो राज्यों को उच्चतम जीएसटी कर दर से ऊपर टैक्स लगाने का अधिकार देता है। यह दुनिया में हर जगह अभ्यास किया गया है जहां जीएसटी लागू किया गया है।

यह बात उन्होंने 64वीं राज्य स्तरीय बैंकर कमिटी की समीक्षा के बाद रिपोर्टर्स से बात करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के तहत लाने का फैसला काउंसिल करेगा।

इसे भी पढ़ें: शाह बोले- पाकिस्तान से युद्ध आखिरी विकल्प

Source : News Nation Bureau

Sushil Kumar Modi Petroleum products GST
Advertisment