/newsnation/media/media_files/2025/10/30/brijbhushan-sharan-singh-2025-10-30-19-28-43.jpg)
उत्तर प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की गुरुवार शाम खराब मौसम के कारण गजराजगंज ओपी क्षेत्र के तिरोजपुर चिमनी भट्ठा के पास एक धान के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पायलट की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी लोग सुरक्षित रहे.
चुनावी सभा से लौट रहे थे पूर्व सांसद
मिली जानकारी के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए प्रत्याशियों के प्रचार के लिए भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने उदवंतनगर प्रखंड के छोटकी सासाराम मैदान में सभा की और इसके बाद रोहतास जिले के दिनारा के लिए रवाना हुए थे. उड़ान भरने के करीब पांच से सात मिनट बाद मौसम अचानक खराब हो गया और दृश्यता काफी कम हो गई.
पायलट की सूझबूझ से सुरक्षित लैंडिंग
जैसे ही मौसम ने करवट ली, पायलट ने जोखिम न लेते हुए तिरोजपुर चिमनी भट्ठा के पास स्थित एक धान के खेत को लैंडिंग के लिए चुना. हेलिकॉप्टर के अचानक उतरने पर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंच गए। कुछ ही देर में पुलिस व स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया. पायलट की सतर्कता के कारण न तो किसी को चोट लगी और न ही हेलिकॉप्टर को नुकसान हुआ.
स्थानीय प्रशासन की निगरानी
ओपी प्रभारी चंदन कुमार महथा ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग पूरी तरह खराब मौसम की वजह से की गई थी.
उन्होंने कहा, 'किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. हेलिकॉप्टर सुरक्षित है और उसकी निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पूर्व सांसद सड़क मार्ग से अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं.'
सोशल मीडिया पर दी गई सुरक्षा की जानकारी
घटना के बाद कुछ समय के लिए सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगीं कि हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी या सुरक्षा खतरा था. इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक्स (X) पर वीडियो संदेश जारी किया. करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में उन्होंने कहा, 'आज मेरा बिहार के संदेश और दिनारा विधानसभा में कार्यक्रम था। संदेश की सभा पूरी कर मैं दिनारा के लिए हेलिकॉप्टर से निकला, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हमें बीच में उतरना पड़ा। मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं.'
बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की यह इमरजेंसी लैंडिंग भले ही अप्रत्याशित थी, लेकिन पायलट की तत्परता और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के चलते संभावित हादसे को टाल लिया गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us