logo-image

वरमाला होते ही दुल्हन ने किया शादी करने से इंकार, दूल्हे और बारातियों को बनाया बंधक

खगड़िया में एक शादी समारोह की दिलचस्प कहानी सामने आई है. गाजे बाजे के साथ दुल्हन के घर बारात आई थी.

Updated on: 01 Dec 2022, 02:03 PM

highlights

.एक शादी समारोह की दिलचस्प कहानी!
.वरमाला की रश्म के बाद दुल्हन का इनकार
.दूल्हे के मंडप में पहुंचते ही किया इनकार
.मानसिक रूप से बीमार है दूल्हा- दुल्हन

Khagaria:

खगड़िया में एक शादी समारोह की दिलचस्प कहानी सामने आई है. गाजे बाजे के साथ दुल्हन के घर बारात आई थी. वरमाला की रस्म भी हुई. दुल्हन शादी के जोड़े में सजकर शादी की वेदी पर बैठने के लिए तैयार भी थी, लेकिन जैसे ही दूल्हा शादी करने विवाह मंडप पर जाने लगा तो दुल्हन ने शादी करने से यह कहकर इंकार कर दिया कि लड़का उसे पसंद नहीं है. लड़का मानसिक रूप से बीमार है. दुल्हन के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया. इस दौरान शादी समारोह में मौजूद लोग हक्का - बक्का रह गए. लिहाजा दुल्हन छोटी कुमारी की शादी दूल्हा हितेश कुमार से नहीं हुई.

शादी टूटने के बाद दूल्हा और दुल्हन के परिजनों में जमकर बहस हुई. इस दौरान एक दूसरे पर भी कई आरोप लगाए गए. शादी नहीं होने के बाद तिलक में दिए गिफ्ट आइटम लौटने को लेकर लड़की पक्ष ने दूल्हे समेत पांच बारातियों को एक स्कूल भवन में पकड़ कर रखा है. बताया जा रहा है कि लड़के के घर वाले गिफ्ट आइटम लौटने में आनाकानी कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें बंधक बनाया गया है. मामला मुफ्फसिल थाना इलाके के रहीमपुर नया टोला की है. जहां कल रात भागलपुर के नारायणपुर से बारात आईं थी, लेकिन दुल्हन के इंकार करने के बाद शादी नहीं हो पाई. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. सामाजिक स्तर पर भी मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.

रिपोर्ट : धर्मवीर सिंह खगड़िया

यह भी पढ़ें : धनबाद एनकाउंटर: CISF की QRT टीम के खिलाफ FIR, मृतकों के परिजनों ने जताया असंतोष