Advertisment

16 श्रृंगार में बुलेट से मंडप पहुंची दुल्हन, नीतीश के गले में डाली वरमाला

दूल्हे ने खुद बुलेट तक पहुंचकर दुल्हन का स्वागत किया. लाल जोड़े में पहुंची दुल्हन को दूल्हा मंडप तक ले गया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
bride on bullet

16 श्रृंगार में बुलेट से पहुंची दुल्हन, नीतीश के गले में डाली वरमाला( Photo Credit : News State)

Advertisment

आपने आजतक पालकी, चार पहिया वाहन या पैदल चलकर दुल्हन को वरमाला के लिए मंडप तक आते देखा होगा, लेकिन बिहार (Bihar) के गया में एक दुल्हन सोलह श्रृंगार कर सजधज कर, आंखों पर चश्मा लगाए बुलेट चलाकर मंडप तक पहुंची, जहां दूल्हे ने उसका स्वागत किया. यह पूरा मामला रामपुर (Rampur) के चिरैयाटांड का है, जहां बोधगया के टेकुना फार्म से बारात आई थी. शादी के लिए दूल्हा रथ पर राजा की तरह दुल्हन को लेने पहुंचा और उसका खूब अच्छे से स्वागत हुआ.

यह भी पढ़ें: पिंजरे में चूहा लेकर विधानसभा पहुंचे राजद नेता, राबड़ी देवी ने की सजा देने की मांग

इसके बाद दोनों पक्ष के लोग वरमाला की तैयारी में जुट गए. दूल्हा अभी अपनी दुल्हन का इंतजार कर ही रहा था, तभी दुल्हन ने बुलेट से धमाकेदार एंट्री की. इसके बाद दूल्हे ने खुद बुलेट तक पहुंचकर उसका स्वागत किया. लाल जोड़े में पहुंची दुल्हन को दूल्हा मंडप तक ले गया, जहां दोनों ने एक-दूसरे को माला पहना दी.

यह भी पढ़ें: सुहागरात से पहले सास ने की बहू की वर्जिनिटी चेक, जेठ ने किया रेप

इसके बाद पूरे रीति-रिवाज के साथ रामपुर के चिरैयाटांड़ में रहने वाले राजेश कुमार की छोटी बेटी निक्की और टेकुना फार्म के निवासी सुदर्शन कुमार के बेटे नीतीश कुमार की शादी संपन्न हुई. तीन मार्च को हुई इस शादी में दुल्हन की एंट्री को लेकर चर्चा हर ओर हो रही है.

यह वीडियो देखें: 

Bihar Unique Marriage Bihar News Gaya
Advertisment
Advertisment
Advertisment