logo-image

रिश्वतखोरी के मामले में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, दारोगा सहित चार सिपाही अंदर

गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एक दारोगा और चार सिपाही शामिल हैं. इन सभी को सीतामढ़ी एसपी अनिल कुमार के आदेश पर गिरफ्तार किया गया है.

Updated on: 05 Sep 2019, 02:42 PM

पटना/आदित्यानंद आर:

रिश्वतखोरी के आरोप में बिहार के सीतामढ़ी में पुलिसकर्मियों पर बड़ी करवाई हुई है. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एक दारोगा और चार सिपाही शामिल हैं. इन सभी को सीतामढ़ी एसपी अनिल कुमार के आदेश पर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी पुलिसकर्मी नगर थाने में पदस्थापित हैं. बताया जा रहा है कि ये चारों पुलिसकर्मियों ने एक स्वर्ण व्यवसाई से रिश्वत के रूप में चांदी ली थी और बदले में उसे छोड़ दिया गया था. जिसकी शिकायत मिलने पर एसपी ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के नए घर को शुद्ध करेंगे तेजप्रताप, कहा- सुशील मोदी ने 'बंगले को बना दिया नरक'

जिसके बाद एएसपी अभियान विजय शंकर सिंह ने जांच में आरोप सही साबित होने के बाद चारों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस लाईन स्थित दो सिपाही के बैरक में रखे बक्से से रिश्वत में ली गई चांदी को भी बरामद कर लिया गया है. सभी गिराफ्तार पुलिस कर्मियों को अहले सुबह जेल भेज दिया गया है.