भाजपा से द्वेष के चलते बंद की गई बिहार के आम-लीची की ब्रांडिंग : सुशील मोदी

सुशील मोदी ने  कहा कि केंद्रीय  नेताओं को आम-लीची भेजने की परम्परा ( मैंगो डिप्लोमेसी) एनडीए सरकार ने 2007 में शुरू की थी. इससे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर में बिहार के आम-लीची की ब्रांडिंग हुई और किसानों को लाभ हुआ. 

सुशील मोदी ने  कहा कि केंद्रीय  नेताओं को आम-लीची भेजने की परम्परा ( मैंगो डिप्लोमेसी) एनडीए सरकार ने 2007 में शुरू की थी. इससे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर में बिहार के आम-लीची की ब्रांडिंग हुई और किसानों को लाभ हुआ. 

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी द्वेष के चलते बिहार के आम-लीची की ब्रांडिंग को बंद कर दी गई है. बिहार के फल किसान पीएम और राष्ट्रपति को जर्दालु आम और शाही लीची भेजा करते थे. मैंगो डिप्लोमेसी से लगातार किसानों की आय बढ़ी है लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने 16 साल की मीठी परिपाटी का अंत कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार के इस कदम से बिहार की छवि और राज्य के फल उत्पादक किसानों की आय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

Advertisment

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार की ईर्ष्या इस स्तर पर उतर आयी है कि उन्होंने बिहार के जर्दालु आम और शाही लीची की मिठास में भी राजनीतिक कटुता घोलते हुए राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री सहित विशिष्ट व्यक्तियों को फल भेंजने की परम्परा तोड़ दी. उन्होंने  कहा कि केंद्रीय  नेताओं को आम-लीची भेजने की परम्परा ( मैंगो डिप्लोमेसी) एनडीए सरकार ने 2007 में शुरू की थी. इससे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर में बिहार के आम-लीची की ब्रांडिंग हुई और किसानों को लाभ हुआ. 

ये भी पढ़ें-लगभग पूरे बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था 'ठेले' पर है, ये रहे 4 बड़े सबूत

सुशील मोदी ने कहा कि वर्षों की ब्रांडिंग का सुफल था कि 2021 में ब्रिटेन, सऊदी अरब, श्रीलंका और बांग्लादेश को भारत से 25 हजार टन जर्दालु आम का निर्यात किया गया. उन्होंने कहा कि मैंगों डिप्लोमेसी के तहत दिल्ली-पटना के अतिविशिष्ट लोगों को  2500 कार्टन  आम और लीची भेजे जाते थे.  उन्होंने कहा कि ऐसी मीठी परिपाटी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए थी.  इससे बिहार की छवि और यहाँ के फल उत्पादक किसानों की आय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने फिर बोला सीएम नीतीश पर हमला
  • बीजेपी और पीएम मोदी से ईर्ष्या करते हैं नीतीश कुमार
  • जर्दालु आम और शाही लीची की 'मिठास' में सीएम नीतीश ने घोली कठुता
  • सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी 16 साल की परंपरा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Nitish Kumar BJP sushil modi
      
Advertisment