ब्रह्मपुत्र मेल के जेनरेटर कोच में लगी आग, मची भगदड़, कारणों का नहीं लगा पता

घटना के बाद मुंगेर से अग्निशमन का दस्ता पहुंचा. आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया

author-image
Sushil Kumar
New Update
ब्रह्मपुत्र मेल के जेनरेटर कोच में लगी आग, मची भगदड़, कारणों का नहीं लगा पता

प्रतीकात्मक फोटो

बिहार में जमालपुर-किउल रेलखंड पर शनिवार को 14055 ब्रह्मपुत्र मेल के जेनरेटर यान कोच में आग लग गई. आग को देखकर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल के जेनरेटर कोच में मालदा मंडल के जमालपुर-दशरथरपुर स्टेशन के बीच भीषण आग लग गई. इस घटना में सिर्फ जेनरेटर यान कोच को नुकसान पहुंचा है.

Advertisment

इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद मुंगेर से अग्निशमन का दस्ता पहुंचा. आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. दशरथपुर स्टेशन के प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि आग लगे कोच को ट्रेन से अलग कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया. इस घटना में किसी यात्री को किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का आधिकारिक तौर पर अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जेनरेटर यान बोगी में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए ठप्प रहा, लेकिन जल्द ही परिचालन शुरू कर दिया गया.

Source : आईएएनएस

Fire break out fire brigade Bihar brahamputra mail Munger
      
Advertisment