/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/29/bpsc-44.jpg)
शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. हाल ही में हुए शिक्षक बहाली परीक्षा के बाद अब परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है, जहां एक तरफ छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रमाण पत्र जांच को लेकर जिलाधिकारी को शिक्षा विभाग की तरफ से निर्देश भी मिल चुका है. शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच चार सितंबर से होगी. बिहार लोक सेवा आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया और कहा है कि सभी अपने स्तर से 4 से 12 सितंबर तक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच गृह जिले में कराएं. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है. जिसमें कहा है कि सभी अपने स्तर पर 4-12 सितंबर तक प्रमाणपत्रों की जांच करवा लें. वहीं, अभ्यर्थियों की ओर से प्रमाणपत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं, जिसकी जांच होगी.
Source : News State Bihar Jharkhand