/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/30/bpsc-62.jpg)
69th बीपीएससी परीक्षा का आयोजन( Photo Credit : फाइल फोटो)
BPSC यानी कि बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 69वां पीटी परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है, जहां पर तमाम जगहों से अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर पटना में करीब 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं पूरे बिहार में 488 केंद्र बनाए गए हैं. ऐसे में इस संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए पटना में कुल 20,980 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. वहीं पूरे बिहार में क़रीब 2,70,412 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसको लेकर तमाम गाइडलाइंस जारी कर दिए गए हैं. वहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि BPSC के द्वारा अब जो एग्जाम लिया जाता है, वह काफ़ी सही तरीक़े से लिया जाता है. साथ ही साथ अभिव्यक्ति ने यह भी बताया कि तमाम गाइडलाइंस जो हैं, वो पहले ही बता दिए गए हैं. कोई भी अभ्यर्थी स्मार्टफ़ोन, स्मार्टवॉच लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जा सकता है. वहीं एस 1 जाम की मॉनिटरिंग भी कमांड सेंटर के द्वारा की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- बीपीएससी 69वीं पीटी आज
- पटना में कुल 35 परीक्षा केंद्र
- परीक्षा से पहले जानें गाइडलाइंस
Source : News State Bihar Jharkhand