बवाना हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया
सी-डॉट के इंजीनियरों का काम केवल तकनीक नहीं, राष्ट्र-निर्माण से भी जुड़ा : डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर
अल्लूरी सीताराम राजू की 128वीं जयंती, राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी का पोर्ट ऑफ स्पेन में हुआ स्वागत ऐतिहासिक: अमित मालवीय
पाचन से लेकर प्रजनन तक, हर समस्या का समाधान है कौंच बीज
Metro In Dino X Review: 'एक इमोशन-अकेलापन और प्यार', मेट्रो इन दिनों देख लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन
झारखंड में कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के करीबियों के आठ ठिकानों पर ईडी के छापे
मैंने 'कन्नप्पा' के किरदार को छह महीने तक जीया: प्रीति मुकुंदन
Breaking News: एसवाईएल विवाद पर पंजाब-हरियाणा के सीएम करेंगे बात, 9 जुलाई को करेंगे बैठक

Boycott China : मोदी सरकार का चीनी कंपनियों को झटका, वापस लिया 2,900 करोड़ का टेंडर

इसी क्रम में अब केंद्र सरकार ने गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनाए जाने वाले महासेतु की परियोजना से जुड़े टेंडर को रद्द कर दिया है. इस परियोजना में चीनी कंपनियां शामिल थीं.

इसी क्रम में अब केंद्र सरकार ने गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनाए जाने वाले महासेतु की परियोजना से जुड़े टेंडर को रद्द कर दिया है. इस परियोजना में चीनी कंपनियां शामिल थीं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
PM Narendra Modi

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

15 जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इस पूरी घटना के बाद से ही पूरे देश में बॉयकॉट चाइना की मुहिम छिड़ गई. इसी क्रम में अब केंद्र सरकार ने गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनाए जाने वाले महासेतु की परियोजना से जुड़े टेंडर को रद्द कर दिया है. इस परियोजना में चीनी कंपनियां शामिल थीं. बिहार सरकार के शीर्ष आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को कहा कि केंद्र ने टेंडर को रद्द कर दिया क्योंकि परियोजना के लिए चुने गए चार में से दो ठेकेदार चीनी कंपनियां थीं.

Advertisment

पूरी परियोजना पर 2,900 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च आने का अनुमान है. इसमें 5.6 किलोमीटर लंबा मुख्य पुल, अन्य छोटे पुले, अंडरपास और रेल उपरगामी पुल शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह निर्णय भारत-चीन के बीच चल रहे विवाद और 15 जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए देश के वीरों पृष्ठभूमि में लिया गया है.

गौरतलब है कि चीन के साथ सीमा पर होने वाली झड़पों के मद्देनजर चीनी उत्पादों और व्यावसायिक संस्थाओं के बहिष्कार के लिए देशव्यापी आह्वान के बीच कई चीनी परियोजनाओं और टेंडरों को रद्द किया गया है.

यह भी पढ़ें- उम्र भर चाहें कोई पुकारा करे उनका नाम..वो फिर नहीं आते...सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने यूं कहा अपने इकलौते लाडले को अलविदा

उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर केंद्र सरकार की कैबिनेट समिति ने इस महासेतु परियोजना को मंजूरी दी थी. अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित महासेतु को गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनाया जाना है जिससे पटना, सारण और वैशाली जिलों को सहूलियत होगी. बता दें इस परियोजना के लिए निर्माण की अवधि साढ़े तीन साल की थी और जनवरी 2023 तक पूरी होने वाली थी.

Source : News Nation Bureau

china boycott china Boycott Chinese Products
      
Advertisment