/newsnation/media/media_files/OTkVMvIh8R52boyO3Tme.jpg)
आर्केस्ट्रा में लड़का लड़की बनकर करता था डांस
Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय से हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, जिसकी हत्या की गई, वह लड़का आर्केस्ट्रा में लड़की बनकर डांस करता था. बीते दिन आर्केस्ट्रा डांसर की उसके दोस्तों ने ही हत्या कर दी. इसकी वजह ब्लैकमेलिंग बताई जा रही है. दरअसल, मृतक के पास अपने दोस्त प्रिंस का एक अश्लील वीडियो था, जिसे दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल करता था. इससे तंग आकर एक दिन प्रिंस ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आर्केस्ट्रा डांसर की हत्या की साजिश रची. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आर्केस्ट्रा में लड़की बनकर डांस करता था युवक
बता दें कि मृतक की पहचान राजेश पासवान के रूप में हुई है. राजेश प्रिंस का दोस्त था. इस बीच राजेश ने प्रिंस का एक अश्लील वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा. प्रिंस ने कई बार उसे वीडियो डिलीट करने के लिए कहा, लेकिन राजेश नहीं माना. जब प्रिंस राजेश से तंग आ गया तो उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसके हत्या की साजिश रची और उसे अपने घर बुलाया. घर बुलाकर प्रिंस ने राजेश की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- बिहार के सीएम Nitish Kumar के लिए उठी भारत रत्न की मांग, बढ़ी सियासी हलचलें
दोस्तों ने उतारा मौक के घाट
घटना पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रिंस ने अपने तीन साथी सतीश, आनंद और शत्रुघ्न के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. इसके लिए प्रिंस ने 1 अक्टूबर को राजेश को अपने घर बुलाया और फिर बलिया के हुसैन दियारा इलाके में उसे मौत के घाट उतार दिया. 3 अक्टूबर को पुलिस को एक अज्ञात शव मिलने की सूचना दी गई.
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिसके बाद उसकी शिनाख्त की गई तो उसकी पहचान राजेश पासवान के रूप में हुई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रिंस काम के बहाने से राजेश को घर से लेकर गया था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. घटना को लेकर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रही है.