जमुई के जंगल में मिला युवती का शव, लगभग 10 दिन पहले हुई थी हत्या

जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के उरुवा पहाड़ के जंगल में अज्ञात अपराधियों द्वारा युवती की हत्या कर शव को फेंकने का मामला सामने आया है.

जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के उरुवा पहाड़ के जंगल में अज्ञात अपराधियों द्वारा युवती की हत्या कर शव को फेंकने का मामला सामने आया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
murder

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के उरुवा पहाड़ के जंगल में अज्ञात अपराधियों द्वारा युवती की हत्या कर शव को फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि चंद्रदीप थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के उरुवा पहाड़ी के जंगल में एक अज्ञात युवती का शव फेंका हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई, लेकिन शव के दस दिनों से अधिक हो जाने के कारण सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है.

Advertisment

बताया जा रहा है कि मृतक युवती की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. चंद्रदिप थाने के चौकीदार मोहम्मद नेहाल ने बताया कि बरामद किए गए युवती के शव को देखने से ऐसा लगता है की उसकी उम्र लगभग 17  के करीब होगी.

शव को देखने बाद ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है. उसके बाद उसकी हत्या की गई है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बचने की कोशिश कर रही है. शव के ज्यादा दिन होने के कारण सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भागलपुर भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस इस मामले में कुछ जानकारी दे पाएगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवती की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Bihar News Murder bihar police jamui news Jamui Police
Advertisment