लापता कृषि अधिकारी का शव मिला, भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने जताई चिंता

बिहार में एक लापता कृषि अधिकारी मृत पाया गया है. रविवार को पटना के साहेबनगर इलाके से कृषि अधिकारी लापता था.

बिहार में एक लापता कृषि अधिकारी मृत पाया गया है. रविवार को पटना के साहेबनगर इलाके से कृषि अधिकारी लापता था.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
syuicie

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : File)

बिहार में एक लापता कृषि अधिकारी मृत पाया गया है. रविवार को पटना के साहेबनगर इलाके से कृषि अधिकारी लापता था.  कृषि अधिकारी का शव रविवार को पटना के साहेब नगर इलाके में मिला . पटना सिटी के एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 18 जनवरी को मुख्य आरोपी ने इस अधिकारी की बेलचा मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया.

Advertisment

इस घटना को लेकर भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने चिंता जताई है. सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में एक कृषि अधिकारी की हत्या चिंताजनक घटना है. मैं दिवंगत अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. उन्होंने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

Source : News Nation Bureau

BJP MP Ramkripal Yadav bihar law and order ariculture officer dead body भाजपा सांसद रामकृपाल यादव Crime In Bihar Bihar CM Nitish Kumar
Advertisment