बिहार के मुजफ्फरपुर में बैग से आठ साल की बच्ची का शव बरामद, बलात्कार के बाद हत्या किए जाने का आरोप

थाना अध्यक्ष से मृतक बच्ची के नाना द्वारा लगाए गए आरोप के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही कुछ भी कहा सकता है

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत लीची के एक बगान से पुलिस ने एक बैग से आठ साल की बच्ची का शव बरामद किया है. अहियापुर थाना अध्यक्ष विकास राय ने रविवार को बताया कि गांधी नगर क्षेत्र स्थित एक लीची बगान में एक बैग से शनिवार की सुबह बरामद मृतक बच्ची का पैर और गला रस्सी से बंधा हुआ था. मृतक बच्ची के नाना ने बलात्कार के बाद हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्ची शुक्रवार की रात से गायब थी जिसकी तलाश उन्होंने रात भर की पर वह नहीं मिली . थाना अध्यक्ष से मृतक बच्ची के नाना द्वारा लगाए गए आरोप के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही कुछ भी कहा सकता है. पुलिस द्वारा छानबीन जारी है. 

Advertisment

Source : Bhasha

rape Bihar Mujaffarpur
      
Advertisment