/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/14/talab-97.jpg)
बच्चों से भरी पलटी बोट( Photo Credit : फाइल फोटो )
जमुई के अमृत सरोवर तालाब में बोटिंग के दौरान एक बोट पलट गई. जिस पर सवार 6 से अधिक बच्चे तालाब में डूब गए. हालाकिं गनीमत रही की इस दुर्घटना में किसी भी बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि 11 फरवरी को समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई जिले के मरकट्ठा गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने अमृत सरोवर सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया था. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रशासन की लापरवाही के कारण पलटी नाव
घटना सदर प्रखंड क्षेत्र के इंदपे पंचायत अंतर्गत मरकट्टा गांव स्थित अमृत सरोवर की है. वहीं, अमृत सरोवर तालाब में पर्यटकों के लिए बोटिंग की व्यवस्था की गई थी, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा उक्त स्थान पर पर्यटकों की सुविधा का ख्याल नहीं रखा गया ओर ना ही तालाब में टयूब व कोई कर्मी को ही नियुक्त किया गया. जिस कारण बोटिंग के दौरान अमृत सरोवर तालाब में क्षमता से अधिक बच्चों के बैठने के बाद बोट तालाब में पलट गई. गनीमत रही की इस दुर्घटना में किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना जिला प्रशासन को एक बड़ी सीख दे गया. हालांकि जानकारी के बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और उक्त स्थल पर पदाधिकारी को भेजकर पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें : नालंदा में गेट पर चढ़कर परीक्षा सेंटर में घुसी छात्रा, वीडियो हुआ वायरल
वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
आपको बता दें कि अमृत सरोवर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि एक नाव पर 6 से अधिक बच्चे सवार हो कर अमृत सरोवर में घूम रहे हैं, लेकिन आचानक उनकी नाव पलट गई. वहीं, जैसे- तैसे सभी बच्चों को प्रशासन के द्वारा बचाया लिया गया. जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई.
HIGHLIGHTS
- अमृत सरोवर तालाब में बोटिंग के दौरान पलट गई एक बोट
- बोट पर सवार 6 से अधिक बच्चे तालाब में डूब गए
- दुर्घटना में किसी भी बच्चों को नहीं हुआ कोई नुकसान
Source : News State Bihar Jharkhand