/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/03/bhopal-boat-accident-30.jpg)
बिहार की महानंदा नदी में नाव पलटी( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में बड़ा हादसा हो गया है. महानंदा नदी (Mahananda river) में गुरुवार देर शाम 40 लोगों से भरी एक बड़ी नाव पटल गई है. नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है. अभी यह संख्या और भी बढ़ सकती है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःविधानसभा के संयुक्त सत्र में बोले CM योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस गांधी और नेहरू परिवार तक सीमित क्योंकि...
महानंदा की सहायक नदी में यह हादसा हुआ है. नाव में 40 लोग सवार थे. नाव पश्चिम बंगाल के बाजितपुर से बिहार के आबादपुर थानाक्षेत्र के डमडोलिया आ रही थी. डमडोलिया और बाजितपुर के बीच यह दर्घटना हुई है. अभी तक तीन शव बरामद होने की सूचना आ रही है. बिहार के बारसोई अनुमंडल के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं. इसके साथ ही बारसोई अनुमंडल के एसडीएम और डीएम घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं.
A boat carrying passengers capsizes in Mahananda river in Katihar region of Bihar. More details awaited.
— ANI (@ANI) October 3, 2019
यह भी पढ़ेंःमंदी के बीच Diwali और Durga pooja की शॉपिंग करें अपने Budget में, बस रुख करें इन बाजारों का
घटना शाम 7 बजे की है जिसमें यात्रियों से भरी निजी नाव हादसे का शिकार हो गई. नाव बंगाल के जगन्नाथपुर घाट से रवाना हुई थी. बता दें कि बिहार में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है. कई जिलों में आई बाढ़ से लोग परेशान हैं.