बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस की दस्तक

इस बीमारी में कोरोना के जो मरीज हैं उन्हीं कुछ मरीजों में इसका सिम्पटम्स देखने को मिला है. इस संबंध में जो चिकित्सक और विशेषज्ञ हैं इस सारे विषय पर नज़र बनाये हुए हैं.

author-image
Ritika Shree
New Update
bihar health minister

bihar health minister ( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो)

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अभी भी हाहाकार मचा हुआ है. हर रोज 4 लाख के करीब नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं बिहार में भी कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. तमाम पाबंदियों के बाद भी संक्रमण में कोई कमी आती नहीं दिख रही है. जिसके कारण बिहार सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है. वही बिहार में कोरोना के बीच ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ब्लैक फंगस को लेकर कहा कि ये नए प्रकार की बीमारी का पता लगा है कोरोना के अंदर. इस बीमारी में कोरोना के जो मरीज हैं उन्हीं कुछ मरीजों में इसका सिम्पटम्स देखने को मिला है. इस संबंध में जो चिकित्सक और विशेषज्ञ हैं इस सारे विषय पर नज़र बनाये हुए हैं. सारे विषय पर चर्चा कर रहें हैं क्योंकि ये अकैडमिक विषय है. साथ ही उसका ट्रीटमेंट प्रोटोकाल क्या होगा उसको कर भी रहें हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः  कोरोनाः बिहार में 25 मई तक और बढ़ाया गया लॉकडाउन 

बिहार के 27 हज़ार संविदा कर्मी जो बुधवार से होम आइसोलेशन पर चले गए हैं इस पर  उन्होंने कहा कि मैंने खुद दो दिन पहले उनसे बात की थी और उनके जो प्रतिनिधि थे वो मेरे साथ थे जो प्रधान सचिव थे हमारे वो भी साथ थे. और मैंने जो उनके प्रतिनिधि थे उनसे कहा था यह बीमारी का नहीं महामारी का समय है. और इस समय आप जो सेवा दे रहें हैं इस समय में सेवा के निरंतरता को बनाये रखना बहुत ज़रूरी है. एक मिनट के लिए भी आपके द्वारा सेवा से हटना मानव जीवन के लिए खतरा है और आपकी जो मांगे हैं उन मांगों पर सरकार बिल्कुल गंभीरता और सहानुभूति के साथ विचार करेगी . और हम मुख्यमंत्री से आपके जो भी जायज माँग है उसके संबंध में बात कर के जो योथोचित मांगे है उसको पूरा भी करेंगे . उनको मैंने यह आश्वासन दिया था.

HIGHLIGHTS

  • स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ब्लैक फंगस को लेकर कहा कि ये नए प्रकार की बीमारी का पता लगा है
  • चिकित्सक और विशेषज्ञ हैं इस सारे विषय पर नज़र बनाये हुए हैं.
  • सारे विषय पर चर्चा कर रहें हैं क्योंकि ये अकैडमिक विषय है

Source : News Nation Bureau

second wave Health Ministry new symptoms Bihar covid19 black fungas
      
Advertisment