Bihar Politics: पटना में आज बीजेपी निकालेगी धिक्कार मार्च, राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

सदन में राहुल गांधी के द्वारा मणिपुर के मामले पर दिए बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जो घटना घटी है उसके लिए नीतीश कुमार माफी मांगे.

सदन में राहुल गांधी के द्वारा मणिपुर के मामले पर दिए बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जो घटना घटी है उसके लिए नीतीश कुमार माफी मांगे.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
Samrat Chaudhary news

सम्राट चौधरी.( Photo Credit : फाइल फोटो)

सदन में राहुल गांधी के द्वारा मणिपुर के मामले पर दिए बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जो घटना घटी है उसके लिए नीतीश कुमार माफी मांगे. बेगूसराय में दलित परिवार के बच्ची को निर्वस्त्र करके पीटा गया. नीतीश कुमार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी की नई कमिटी की घोषणा पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के लोगों की सहमति से सब कुछ होता है. वहीं, एक साल महागठबंधन के पूरे होने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये सुशासन की बरसी मनाने का काम हो रहा है. बीजेपी पूरे राज्य में धिक्कार मार्च निकालेगी. पूरे प्रदेश में नीतीश कुमार के खिलाफ आंदोलन करेगी. नीतीश कुमार जो घमण्डिया आंदोलन के नेता है उनका विरोध होगा.

Advertisment

आपको बता दें कि आज पटना में बीजेपी नीतीश सरकार के खिलाफ धिक्कार मार्च निकालेगी. सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बीजेपी डेलिगेशन राज्यपाल से मिलेगा और ज्ञापन सौंपेगा.

यह भी पढ़ें: Bihar News: कैमूर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, यहां बन रही थी बंदूकें

HIGHLIGHTS

  • पटना में आज बीजेपी निकालेगी धिक्कार मार्च
  • नीतीश सरकार के खिलाफ निकालेगी मार्च
  • बीजेपी डेलिगेशन राज्यपाल को सौंपेंगा ज्ञापन
  • सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बीजेपी डेलिगेशन सौंपेंगा ज्ञापन

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics bihar politics news Samrat Choudhary samrat choudhary news Bihar BJP Bihar BJP Rally
Advertisment