बीजेपी ने नीतीश पर कसा तंज, कहा - कांग्रेस अध्यक्ष ने पलटू राम को भाव नहीं दिया

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "सुनने में आया है कि सोनिया गांधी जी ने पलटू राम को दुत्कार के भगा दिया." इनकी मुलाकात को लेकर बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों को भाव नहीं दिया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "सुनने में आया है कि सोनिया गांधी जी ने पलटू राम को दुत्कार के भगा दिया." इनकी मुलाकात को लेकर बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों को भाव नहीं दिया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
giriraj

Giriraj Singh and Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में जुट गए हैं. बीजेपी मुक्त देश बनाने की उन्होंने ठान ली है. जिसको लेकर कल उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी की है. वहीं, लालू यादव भी मौजूद थे. इनकी मुलकात को लेकर कई अटकले लगाई जा रही थी. लेकिन अब बीजेपी ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर हमला किया है. लालू और नीतीश के सोनिया से मुलाकात पर बीजेपी ने निशाना साधा है. 

Advertisment

बेगूसराय के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि सुनने में आया है कि सोनिया गांधी ने नीतीश को दुत्कार भगा दिया है. दरअसल, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "सुनने में आया है कि सोनिया गांधी जी ने पलटू राम को दुत्कार के भगा दिया." इनकी मुलाकात को लेकर बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों को भाव नहीं दिया है.

पिछली बार जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए थे तो उनकी मुलकात सोनिया गांधी से नहीं हो पाई थी क्योंकि वो दिल्ली में नहीं थी. हरियाणा की रैली में शामिल होने के बाद रविवार की शाम लालू और नीतीश ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. हालांकि इस मुलाकात से जुड़ी कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है. अमूमन ऐसी मुलाकातों के बाद सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरें नजर आती हैं लेकिन कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी की तरफ से ऐसी किसी भी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया गया है.

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav Bihar Politics BJP CM Nitish Kumar RJD JDU Sonia Gandhi Giriraj Singh Social Media
Advertisment