BJP ने सीएम पर साधा निशाना, कहा - राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश की कोई पहचान नहीं

बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की राष्ट्रीय स्तर पर कोई पहचान नहीं है. बिहार में 17 साल के दौरान नीतीश कुमार ने 8 बार मुख्यमंत्री के तौर पर राजनीतिक कपड़े बदले, जो जनता अच्छी तरह से देख रही है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
samrat

CM Nitish Kumar and samrat chaudhary( Photo Credit : फाइल फोटो )

जब बिहार में NDA सरकार थी तो लगातार ये बात निकल कर सामने आते रही कि वो पीएम मटेरियल हैं. उनमे पीएम बनने के सारे गुण है. बीजेपी के कई नेताओं ने भी ये बात कही थी कि पीएम बनने के सभी गुण मौजूद हैं लेकिन वे प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं. लेकिन सरकार बदलते ही बीजेपी के सुर बदल गए. हालांकि अब ऐसी चर्चा है कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जेडीयू की तरफ से प्रस्ताव लाया जा सकता है. ऐसे में अब बीजेपी ने हमला करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश की कोई पहचान नहीं है, लोग उन्हें सिर्फ पलटू कुमार के रूप में जानते हैं. जेडीयू अब कोई पार्टी नहीं रह गई है, वहां सिर्फ केयरटेकर और नौकर टाइप के लोग रह गए हैं.

Advertisment

दरअसल, बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राष्ट्रीय स्तर पर कोई पहचान नहीं है. बिहार में 17 साल के दौरान नीतीश कुमार ने 8 बार मुख्यमंत्री के तौर पर राजनीतिक कपड़े बदले, जो जनता अच्छी तरह से देख रही है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के पास न तो कोई नैतिक अधिकार है और ना ही कोई सिद्धांत. जिस बिहार को देश और दुनिया के लोग उसके शानदार ऐतिहासक महत्व के लिए जानते थे लेकिन अब लोग इससे जानेंगे कि बिहार में एक पलटू कुमार भी हैं,जो लगातार पलटने का काम करते हैं.

वहीं, दूसरी तरफ  नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जेडीयू की तरफ से लाए जाने वाले प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि जेडीयू अब कोई पार्टी नहीं रह गई है. वहां सिर्फ केयरटेकर और नौकर टाइप के लोग रह गए हैं. वहां सिर्फ एक राजा है और सभी लोग रंक हैं, जेडीयू का अब कोई अस्तित्व नहीं रह गया है. जिस पार्टी के भीतर राजा और रंक का कंसेप्ट हो उस पार्टी का कोई महत्व नहीं है. जिस विचारधारा के साथ समता पार्टी का गठन हुआ था, लेकिन आज जेडीयू में समता पार्टी का कोई सदस्य मौजूद नहीं है. 

Source : News Nation Bureau

samrat-chaudhary PM Narender Modi JDU BJP RJD National Council Meeting CM Nitish Kumar Amit Shahs
      
Advertisment