logo-image

सत्ता में आने के बाद सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'JDU के दूत हमलोग के पास आए थे'

एक तरफ बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी है. सत्ता में आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Updated on: 29 Jan 2024, 06:04 PM

highlights

  • सत्ता में आने के बाद सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान
  • कहा- 'जेडीयू के दूत हमलोग के पास आए थे'
  • 'बिहार को आर्थिक सशक्त करना है' - सम्राट चौधरी 

Patna:

BJP Statement News: एक तरफ बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी है. सत्ता में आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहें. वहीं मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''पिछले 48 घंटे में आपने बिहार की राजनीति की स्थिति को देखा. जेडीयू की ओर से हम लोग को कल प्रस्ताव मिला था कि बीजेपी हमें सरकार बनाने में समर्थन करे. उसके बाद उनके दूत भी हमलोग के पास आए फिर हमलोगों ने समर्थन करने का काम किया. बिहार में जो स्थिति उत्पन्न हुई थी. इससे लोकतंत्र शर्मसार हो रही थी. जेडीयू को तोड़ने का काम किया जा रहा था. सरकार में रहकर लोग कह रहे थे कि जेडीयू 2024 में समाप्त हो जाएगी.''

यह भी पढ़ें: Bihar Politics Crisis: सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा होंगे बिहार के डिप्टी सीएम

'10 लाख नौकरी को पूरा करने का काम किया जाएगा'- सम्राट चौधरी

वहीं आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''बिहार के विकास के लिए बीजेपी ने 1996 में समता पार्टी के साथ गठबंधन करने का काम किया था और लगातार एनडीए बनाकर लड़ती रही. 2005 में जंगलराज समाप्त कर सुसाशन स्थापित करने का काम किया. अभी जेडीयू सहित कई पार्टियों के साथ मिलकर डबल इंजन की सरकार बिहार के विकास के लिए काम करेगी. बिहार को आगे बढ़ाएंगे. अधूरे सपने को पूरा करेंगे. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के एजेंडा 10 लाख नौकरी को पूरा करने का काम किया जाएगा.''

'बिहार को आर्थिक सशक्त करना है' - सम्राट चौधरी 

इसके साथ ही आपको बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नौकरियां देनी हैं, बिहार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है और 2024 और 25 में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करना है. वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता बीजेपी को धन्यवाद दे रही है, जिस दिशा में राजद बिहार को ले जा रही थी उसे बीजेपी ने बचा लिया. साथ ही नीतीश कुमार और बीजेपी को समझ आ गया कि बिहार में शासन और शांति के लिए एनडीए सरकार जरूरी है.